05-Dec-2025


:: फॉर्म न मिलने, पावती न दिए जाने की शिकायतें; महू ग्रामीण के आदिवासी क्षेत्रों का विशेष उल्लेख :: इंदौर (ईएमएस)। मतदाता सूची के संक्षिप्त पुनरीक्षण (SIR) अभियान में अनियमितताओं और वंचित मतदाताओं को लेकर सीपीआई (एम) का एक प्रतिनिधि मंडल आज सहायक उप जिला निर्वाचन अधिकारी अजीत श्रीवास्तव से मिला और उन्हें शिकायतों का एक ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधिमंडल ने जोर दिया कि कोई भी सही मतदाता इस प्रक्रिया से वंचित नहीं रहना चाहिए। पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में आम मतदाताओं से चर्चा के बाद सामने आई जानकारी के अनुसार, कई क्षेत्रों में मतदाताओं को दो फॉर्म की जगह केवल एक ही फॉर्म दिया गया है और उन्हें पावती (रसीद) नहीं दी जा रही है। प्रतिनिधिमंडल ने कुछ विशेष क्षेत्रों का उदाहरण दिया, जहाँ गंभीर अनियमितताएं पाई गईं, जिनमें विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 2 (भाग 278, नंदा नगर रोड 10) शामिल है, जहाँ केवल एक ही फॉर्म दिया गया। इसी तरह, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 209 (महू ग्रामीण) के दतोदा और बड़गोदा गाँवों की दलित एवं आदिवासी बस्तियों में फॉर्म तक नहीं पहुंचे या भरे नहीं गए। अंबेडकर नगर के ही सिमरोल क्षेत्र के गोकनिया पंचायत के घोड़ाबड़ गाँव जैसे आदिवासी इलाकों में भी फॉर्म भरे नहीं गए हैं और ग्रामीणों का कहना है कि केवल कुछ ही लोगों के फॉर्म भरे गए हैं। प्रतिनिधिमंडल ने अधिकारी का ध्यान इस ओर भी आकर्षित कराया कि कई आदिवासी और ग्रामीण श्रमिक सुबह जल्दी काम पर निकल जाते हैं और देर रात को ही घर पहुँच पाते हैं, ऐसे मतदाताओं का भी विशेष ध्यान रखा जाए। :: निर्वाचन अधिकारी का आश्वासन :: सहायक उप जिला निर्वाचन अधिकारी अजीत श्रीवास्तव ने प्रतिनिधिमंडल की शिकायतों को गंभीरता से लिया। उन्होंने तत्काल जांच कार्यवाही करवाने का आश्वासन दिया और कहा कि, हमारे पूरे प्रयास है कि कोई भी सही मतदाता इस सर्वे से छूटे नहीं, उसे उसका अधिकार मिलेगा। इस दौरान श्रीवास्तव द्वारा प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों को SIR प्रक्रिया से संबंधित जानकारी के लिए एक एप (App) भी उपलब्ध कराया गया। सीपीआई (एम) के प्रतिनिधिमंडल में इंदौर जिला सचिव अरुण चौहान, कामरेड कैलाश लिबोदीया, सीएल सरावत और भागीरथ कछवाह शामिल थे। प्रकाश/05 दिसम्बर 2025