शाजापुर (ईएमएस)। स्वच्छ भारत का सपना केवल सरकारी प्रयासों से नहीं, बल्कि जन-भागीदारी से ही पूरा होगा। इसी संदेश को लेकर पिछले 12 वर्षों से देशभर में भ्रमण कर रहे बोहरा समाज के समाजसेवी सैफुद्दीन शुक्रवार को अपनी स्कूटी से शाजापुर पहुंचे। यहां उन्होंने न केवल लोगों को सफाई का महत्व समझाया, बल्कि खुद झाड़ू लगाकर स्वच्छता की मिसाल पेश की। शहर में भ्रमण के दौरान सैफुद्दीन का अंदाज लोगों के बीच चर्चा का विषय रहा। लोगों का ध्यान खींचने के लिए उन्होंने सूखे कचरे से बनी एक विशेष ड्रेस पहनी हुई थी। उनकी एक्टिवा गाड़ी पर भी स्वच्छता के प्रेरक संदेश लिखे थे। उन्होंने नागरिकों को गीला और सूखा कचरा अलग-अलग डस्टबिन में डालने की समझाइश दी। जहां भी उन्हें गंदगी दिखाई दी, उन्होंने वहां रुककर सफाई की और लोगों को जागरूक किया। नागरिकों को समझनी होगी जिम्मेदारी सैफुद्दीन ने कहा कि नगर पालिका के सफाई कर्मचारी हर सुबह मेहनत कर शहर साफ करते हैं, लेकिन दुकानें खुलते ही हम सड़कों पर कचरा फेंक देते हैं। जब तक नागरिक अपनी जिम्मेदारी नहीं समझेंगे, भारत स्वच्छ देशों की सूची में आगे नहीं बढ़ पाएगा। उन्होंने जोर देकर कहा कि यदि हम आज स्वच्छता को अपनाते हैं, तो आने वाली पीढि़यों को एक स्वस्थ भारत दे पाएंगे। एक लाख किलोमीटर का सफर स्वच्छता के प्रति समर्पित सैफुद्दीन अब तक अपनी बाइक से करीब एक लाख किलोमीटर की यात्रा कर चुके हैं। इस दौरान वे देश के 1200 से अधिक शहरों और गांवों में जाकर अलख जगा चुके हैं। वे हर जगह रुककर लोगों से संवाद करते हैं और उन्हें सफाई के प्रति प्रेरित करते हैं। ईएमएस / 05/12/2025