05-Dec-2025


शाजापुर (ईएमएस)। कैट (कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स) की शाजापुर जिला इकाई का व्यापारिक मिलन समारोह और नवनियुक्त पदाधिकारियों का शपथ विधि कार्यक्रम आज 6 दिसंबर शनिवार को आयोजित किया जाएगा। यह कार्यक्रम सनकोटा स्थित निजी होटल में दोपहर 12 बजे से शुरू होगा। कैट के जिलाध्यक्ष संजय शिवहरे ने बताया कि संगठन को मजबूती प्रदान करने और व्यापारिक हितों की रक्षा के उद्देश्य से यह भव्य आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष बालकृष्ण भारतीय, क्षेत्रीय विधायक अरुण भीमावत और भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. रवि पांडे विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। वहीं समारोह में कैट के संभागीय प्रभारी राजेश अग्रवाल, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमेश गुप्ता (इंदौर) और वरिष्ठ पदाधिकारी उमेश तिवारी भी शिरकत करेंगे। इस दौरान अतिथियों द्वारा संगठित व्यापार, अनुशासन और पारदर्शिता पर मार्गदर्शन दिया जाएगा। जिलाध्यक्ष शिवहरे ने जिले के सभी व्यापारियों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में पधारकर कार्यक्रम को सफल बनाएं। ईएमएस / 05/12/2025