05-Dec-2025


अलीगढ़ (ईएमएस)। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) की ओर से सहायक अध्यापक प्रशिक्षित स्नातक परीक्षा (टीजीटी) 06 दिसंबर को होगी। इसके लिए जिले में 21 केंद्र बनाए गए हैं। दो पालियों में परीक्षा होगी। इसमें 11808 परीक्षार्थी शामिल होंगे। पहली पाली सुबह 09 से 11 बजे व दूसरी दोपहर 03 बजे से 05 बजे तक होगी। प्रथम पाली में 21 परीक्षा केंद्रों पर 9600 एवं द्वितीय पाली में 05 परीक्षा केंद्रों पर 2208 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। सभी परीक्षा केंद्रों पर सेक्टर पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट समेत पर्याप्त पुलिस बल मौजूद रहेगा। परीक्षा केंद्रः नौरंगीलाल राजकीय इंटर कालेज, रघुवीर सहाय इंटर कालेज, राजकीय कन्या इंटर कालेज, रतन प्रेम डीएवी गर्ल्स इंटर कालेज, बाबूलाल जैन इंटर कालेज, चंपा अग्रवाल गर्ल्स इंटर कालेज, चिरंजीलाल बालिका इंटर कालेज, उदय सिंह जैन कन्या इंटर कालेज, धर्म समाज इंटर कालेज, जनता इंटर कालेज छेरत डीएवी इंटर कालेज, हीरालाल बारहसैनी इंटर कालेज, महेश्वर इंटर कालेज,एसएमबी इंटर कालेज, टीकाराम कन्या महाविद्यालय, महेश्वर गर्ल्स इंटर कालेज, धर्मसमाज महाविद्यालय, गोपीराम पालीवाल इंटर कालेज, वार्ष्णेय महाविद्यालय, टीकाराम कन्या इंटर कालेज, व अग्रसेन इंटर कालेज हरदुआगंज शामिल हैं। ईएमएस / 05/12/2025