05-Dec-2025
...


अलीगढ़ (ईएमएस)। एसएसपी के निर्देशन में क्षेत्राधिकारियों एवं थाना प्रभारियों द्वारा अपराध नियंत्रण, सुरक्षा व्यवस्था, कानून एवं शांति व्यवस्था के दृष्टिगत अपने-अपने थाना क्षेत्रों में प्रमुख चौराहों/तिराहों, भीड़भाड़ वाले स्थानों, बाजारों, मुख्य चौराहों एवं मिश्रित आबादी वाले संवेदनशील स्थानों पर पैदल गश्त किया जा रहा है तथा यातायात व्यवस्था सुचारू बनाए रखने हेतु सड़क किनारे लगे अवैध अतिक्रमण को हटवाया जा रहा है तथा संदिग्ध व्यक्ति/वाहनों की चेकिंग करने के साथ दोपहिया वाहन पर तीन सवारी, वाहनों पर हूटर, सायरन व प्रेशर हार्न का प्रयोग करने वालों, वाहनों के शीशों पर काली फिल्म लगाने वालों के विरूद्ध कार्यवाही की जा रही है । ईएमएस / 05/12/2025