क्षेत्रीय
05-Dec-2025


० उप मुख्यमंत्री से मिले खिलाड़ी, श्री साव ने विजेता खिलाड़ियों को वितरित की प्रोत्साहन राशि रायपुर (ईएमएस)। उप मुख्यमंत्री तथा खेल एवं युवा कल्याण मंत्री अरुण साव से हरियाणा में आयोजित 35वीं सब-जूनियर नेशनल कबड्डी चैंपियनशिप में रजत पदक जीतकर छत्तीसगढ़ का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों ने मुलाकात की। श्री साव ने इस दौरान सभी खिलाड़ियों को शानदार उपलब्धि के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि 35वीं सब-जूनियर नेशनल कबड्डी चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीतना पूरे छत्तीसगढ़ के लिए गर्व का विषय है। साय सरकार खेल और खिलाड़ियों के सर्वांगीण विकास के लिए निरंतर कार्य कर रही है, जिसका सकारात्मक परिणाम आज राष्ट्रीय स्तर पर देखने को मिल रहा है। उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने खिलाड़ियों से आत्मीय चर्चा करते हुए उनके संघर्ष, मेहनत और अनुशासन की सराहना की तथा आगामी प्रतियोगिताओं में गोल्ड मेडल जीतने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने खिलाड़ियों को प्रोत्साहन स्वरूप राशि प्रदान कर उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। इस दौरान छत्तीसगढ़ राज्य कबड्डी संघ के अध्यक्ष शशिकांत बघेल, कोच आशीष मिश्रा और मैनेजर पीतांबर सिंह पोर्ते सहित अन्य पदाधिकारियों ने टीम की तैयारियों और प्रदर्शन से संबंधित जानकारी साझा की। भारतीय कबड्डी संघ के तत्वावधान में हरियाणा राज्य कबड्डी संघ द्वारा 27 से 30 नवम्बर तक आयोजित अंडर-16 राष्ट्रीय कबड्डी स्पर्धा में छत्तीसगढ़ की टीम ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। पुल-एफ में शामिल टीम ने लीग मैचों में पांडिचेरी, विदर्भ और तमिलनाडु को बड़े अंतर से पराजित करते हुए क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। इसके बाद साई की टीम और सेमीफाइनल में राजस्थान को रोमांचक मुकाबले में हराकर फाइनल में जगह बनाई। फाइनल मुकाबले में हरियाणा से कड़े संघर्ष में हार का सामना करना पड़ा। खिलाड़ियों के चयन और तैयारी के लिए बालकों का कोचिंग कैंप बिलासपुर तथा बालिकाओं का कैंप पेंड्रा में आयोजित किया गया था। इन कैंपों का सकारात्मक असर टीम के प्रदर्शन में देखने को मिला। 35वीं सब-जूनियर नेशनल कबड्डी चैंपियनशिप में छत्तीसगढ़ की टीम के नवीन साहू और शिवा खैरवार ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन से सबको प्रभावित किया। दोनों खिलाड़ियों ने लगातार टीम का स्कोर बढ़ाया। टीम के अन्य खिलाड़ियों भूषण पटेल, बिरजू चौहान, निखिल कुमार, मौलिक कुमार, सुंदरपाल सिंह, प्रेमलाल, सागर देवेंद्र, तुषार देवांगन, श्रीराम मरावी, कुमार जंघेल, दीपक कोल, भुवन भास्कर जगत और विमलेश ने भी शानदार खेल दिखाया। सत्यप्रकाश/चंद्राकर/5 दिसंबर 2025