क्षेत्रीय
06-Dec-2025
...


कोरबा (ईएमएस) पीएमश्री सेजेस स्कूल बालको नगर में मृदा दिवस कार्यक्रम में प्राचार्य मनोकामनाता पाल ने कहा कि फसलों के पैदावार में जैविक खाद को बढ़ावा देना चाहिए। रासायनिक खाद के उपयोग से मिट्‌टी की उर्वरा शक्ति घट रही है। इसका दुष्प्रभाव पड़ रहा है। छात्रों को घनश्याम श्रीवास, निहारिका शुक्ला व मनोज वैष्णव ने मृदा दिवस मनाने पर आधारित व्याख्यान दिया। इस दौरान सभी पहलुओं की विस्तार से व्याख्या की। मिट्टी को जीवन का आधार बताया। अंत में सभी ने मृदा के सही उपयोग करने और रसायन के गलत उपयोग करने से बचने किसानों को जागरूक करने व भविष्य के लिए मृदा को सुरक्षित रखने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में मंच संचालन निहारिका शुक्ला ने किया। अंत में मनोज वैष्णव ने आभार जताया।