व्यापार
06-Dec-2025
...


- 28 नवंबर को समाप्त सप्ताह में 1.88 अरब डॉलर की गिरावट मुंबई (ईएमएस)। देश का विदेशी मुद्रा भंडार 28 नवंबर को समाप्त सप्ताह में 1.88 अरब डॉलर घटकर 686.23 अरब डॉलर पर आ गया है। भारतीय रिज़र्व बैंक (आरबीआई) द्वारा शुक्रवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, इससे पहले वाले सप्ताह में भी भंडार में 4.47 अरब डॉलर की कमी दर्ज की गई थी, जिससे यह 688.10 अरब डॉलर पर पहुंच गया था। आरबीआई के अनुसार विदेशी मुद्रा भंडार का प्रमुख हिस्सा मानी जाने वाली विदेशी मुद्रा आस्तियां 3.57 अरब डॉलर कम होकर 557.03 अरब डॉलर रह गईं। डॉलर में व्यक्त इन आस्तियों पर यूरो, पाउंड और येन जैसी गैर-अमेरिकी मुद्राओं के उतार-चढ़ाव का भी प्रभाव पड़ता है। इस बीच, देश के स्वर्ण भंडार में वृद्धि दर्ज की गई है। समीक्षा अवधि के दौरान सोने का मूल्य 1.61 अरब डॉलर बढ़कर 105.79 अरब डॉलर हो गया। विशेष आहरण अधिकार (एसडीआर) भी 6.3 करोड़ डॉलर की बढ़त के साथ 18.63 अरब डॉलर पर पहुंच गए। साथ ही, अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) में भारत का आरक्षित भंडार 1.6 करोड़ डॉलर बढ़कर 4.77 अरब डॉलर हो गया। सतीश मोरे/6 दिसंबर