06-Dec-2025
...


-कोई सिर, कोई ट्रैक्टर-ट्रॉली तो कोई रिक्शे से ईंट लेकर कार्यक्रम में पहुंचा मुर्शिदाबाद,(ईएमएस)। पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के बेलडांगा में टीएमसी से निलंबित विधायक हुमायूं कबीर ने शनिवार को अयोध्या की बाबरी मस्जिद की तर्ज पर बनने वाली मस्जिद की आधारशिला रखी। कबीर ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मंच पर फीता काटकर औपचारिकता पूरी की। इस दौरान नारे भी लगाए गए। कार्यक्रम में 2 लाख से ज्यादा लोगों की भीड़ जुटी थी। बंगाल के अलग-अलग जिलों से आए लोगों में कोई अपने सिर, कोई ट्रैक्टर-ट्रॉली तो कोई रिक्शा या वैन से ईंट लेकर कार्यक्रम स्थल पहुंचा था। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कार्यक्रम को लेकर बेलडांगा समेत आसपास का इलाका शनिवार सुबह से हाई अलर्ट पर है। बेलडांगा और उसके आसपास सेंट्रल आर्म्ड फोर्स की 19 टीमें, रैपिड एक्शन फोर्स, बीएसएफ, स्थानीय पुलिस की कई टीमों समेत तीन हजार से ज्यादा जवान तैनात थे। बता दें कबीर ने 25 नवंबर को कहा था कि वे 6 दिसंबर को अयोध्या में विवादित ढांचे के विध्वंस के 33 साल पूरे होने पर बाबरी मस्जिद की आधारशिला रखेंगे। टीएमसी ने 4 दिसंबर को कबीर को पार्टी से निलंबित कर दिया था। कार्यक्रम से पहले हुमायूं कबीर ने शनिवार को कहा कि हिंसा भड़काकर कार्यक्रम को बाधित करने की साजिशें रची जा रही हैं, लेकिन मैं बेलडांगा में मस्जिद की नींव रखूंगा। कोई भी ताकत इसे रोक नहीं सकती। हम कलकत्ता हाईकोर्ट के आदेशों का पालन करेंगे। सिराज/ईएमएस 06दिसंबर25