क्षेत्रीय
06-Dec-2025


खरगोन (ईएमएस)। 69वीं राष्ट्रीय एथलेटिक्स अंडर-17 बालक प्रतियोगिता में सेंटजूद स्कूल के छात्र कृष्णा मुकेश सांवले के चयन होने पर जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय एवं स्कूल में सम्मान किया गया। जिला शिक्षा अधिकारी ने छात्र कृष्णा को पुष्प माला पहनाकर उनकी शानदार उपलब्धि के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि कृष्णा ने अपनी शारीरिक क्षमता का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। यह उनकी कड़ी मेहनत और लगन और परिश्रम का परिणाम है कि वह राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चयनित हुए हैं। सहायक संचालक सुश्री सोनालिका आचाले ने कहा कि क्षेत्र पढ़ाई का हो या खेल का लगातार अभ्यास से सफलता मिलती है। कृष्णा की उपलब्धि उनके कोच का सफल मार्गदर्शन और प्रतिदिन कठोर परिश्रम और अभ्यास को दर्शाती है। कोच जोस पॉल ने बताया कि कृष्णा सांवले का चयन 4’100 मीटर रिले रेस में मध्य प्रदेश की टीम में हुआ है। राष्ट्रीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन लखनऊ, उत्तर प्रदेश। 12 से 17 दिसंबर, तक किया जावेगा। मध्य प्रदेश का दल इस प्रतियोगिता में सहभागिता के लिए 11 दिसंबर, को भोपाल से लखनऊ के लिए रवाना होगा। ईएमएस / दिनांक 6 दिसम्बर 2025, शनिवार