बालाघाट (ईएमएस). प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस शासकीय जटाशंकर त्रिवेदी महाविद्यालय में प्राचार्य डॉ अशोक कुमार मराठे के मार्गदर्शन 1 दिसंबर से क्रियान्वित एड्स जागरूकता सप्ताह का 6 दिसंबर को समापन किया गया। इस अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गए, जिसमें विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेकर तथा नुक्कड़ नाटक आदि के द्वारा जन जागरूकता में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। इस अवसर पर जिला चिकित्सालय से एआरटी मेडिकल ऑफिसर डॉ मीनल नगपुरे, एड्स नोडल अधिकारी डॉ सुषमा गोयल, डीएसआरसी काउंसलर नूतन बोरकर, आईसीटीसी से सीमा मिर्जा तथा लैब टेक्नीशियन डिंपी पंचेश्वर ने विद्यार्थियों को एड्स के लक्षण तथा इससे बचाव के उपचार आदि के बारे में जानकारी प्रदान की। समाज में व्याप्त भ्रांतियों को दूर करने का आह्वान किया। इस दौरान विद्यार्थियों ने निबंध लेखन, पोस्टर प्रतियोगिता, स्लोगन तथा नुक्कड़ नाटक के द्वारा सप्ताह भर के कार्यक्रम में अपनी सहभागिता करने पर विजेता विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र वितरण किया गया। कार्यक्रम के आयोजन में रेड रिबन प्रभारी डॉ शाजिया तबस्सुम, डॉ पुष्पलता कमलेशिया, एनएसएस प्रभारी बालिका इकाई डॉ रचना कोरी, एनएसएस प्रभारी बालक इकाई सुखचंद ऐडे तथा एनसीसी प्रभारी डॉ. गजानन कटरे का महत्वपूर्ण योगदान रहा। भानेश साकुरे / 06 दिसंबर 2025