क्षेत्रीय
06-Dec-2025


नरसिंहपुर, (ईएमएस) । उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास नरसिंहपुर मोरिस नाथ ने बताया कि जिले में कलेक्टर के मार्गदर्शन में किसानों के लिए लगातार उर्वरकों की उपलब्धता सुनिश्चित कराई जा रही है। उन्होंने बताया कि जिले में रबी वर्ष 2024- 25 में माह नवंबर तक 16 हजार 548 मी. टन यूरिया का वितरण किया गया था, जबकि इस वर्ष रबी 2025- 26 में माह नवंबर तक 21 हजार 845 मी. टन वितरण गया है, जो गत वर्ष की तुलना में अधिक है। इसी प्रकार रबी वर्ष 2024- 25 में माह दिसम्बर तक 11 हजार 662 मी. टन डीएपी का वितरण किया था, जबकि इस रबी 2025- 26 में माह दिसम्बर तक 11 हजार 925 मी. टन भंडारण किया गया है, जो गत वर्ष की तुलना में अधिक है। उप संचालक कृषि ने बताया कि शनिवार 6 दिसम्बर 2025 तक जिले में यूरिया एक हजार 657 मी. टन, डीएपी एक हजार 936 मी. टन, एनपीके 4 हजार 759 मी. टन और एसएसपी 7 हजार 516 मी. टन भंडारित है। जिले के 6 मार्कफेड डबल लॉक केन्द्रों में 266 डीएपी, 3 हजार 355 एनपीके और 2 हजार 213 मी. टन एसएसपी उपलब्ध है। इसी तरह पैक्स (समितियों) के 104 केन्द्रों में एक हजार 382 मी. टन यूरिया, एक हजार 15 मी. टन डीएपी, 664 मी. टन एनपीके और एक हजार 809 मी. टन एसएसपी उपलब्ध है। एमपी एग्रो में 40 मी. टन डीएपी, 129 मी. टन एनपीके और 5 मी. टन एसएसपी उपलब्ध है। इसके अलावा निजी विक्रेताओं के पास 275 मी. टन यूरिया, 615 मी. टन डीएपी, 610 मी. टन एनपीके और 3 हजार 375 मी. टन एसएसपी उपलब्ध है। जिले में लगातार किसानों के लिए उर्वरकों की रैक प्राप्त हो रही है। नरसिंहपुर रैक प्वाइंट पर इफको कम्पनी का डीएपी 3800 मी.टन रैक प्राप्‍त हो गया है, जिसे मार्कफेड गोदाम, समितियों, एमपीएग्रो एवं निजी विक्रेताओं पर भंडारण कराया जा रहा है। शासन के निर्देशानुसार गर्वमेंट क्षेत्र में 70 प्रतिशत और प्राईवेट क्षेत्र में 30 प्रतिशत प्रदाय किया गया है। जिले में उर्वरक का भंडारण है। जिले में डबल लॉक केन्द्र से सभी सहकारी समितियों को यूरिया की आपूर्ति की जा रही। जो किसान समिति के सदस्य है, वे अपनी- अपनी समितियों से उर्वरक क्रय करें तथा शेष किसान जिले के डबल लॉक केन्द्रों, विपणन सहकारी समिति एमपी एग्रो एवं निजी विक्रेताओं के यहां से उर्वरक क्रय कर सकते हैं। किसानों से अपील की है कि खाद से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या एवं खाद मिलने में असुविधा संबंधी सूचना श्रीमती सुनीता मवासे पटेल के मो. 9131655751 अनुविभागीय कृषि अधिकारी उपसंभाग नरसिंहपुर (नरसिंहपुर, करेली एवं गोटेगांव) और अनुविभागीय कृषि अधिकारी उपसंभाग गाडरवारा श्रीमती पूजा पासी के मो. 9827576645 (चीचली, चॉवरपाठा व सांईखेडा) पर दे सकते हैं। ईएमएस / दिनांक 6 दिसम्बर 2025, शनिवार