मुंबई, (ईएमएस)। मुंबई के कांदिवली पूर्व के रामगढ़ इलाके में शिवसेना (ठाकरे) पार्टी के एक पदाधिकारी को उचित सम्मान नहीं मिलने से उनके समर्थकों द्वारा एक युवक पर बेरहमी से हमला करने का मामला सामने आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त पदाधिकारी ने वहां एक झुग्गी में रहने वाले युवक पर इसलिए हमला किया क्योंकि साईं बाबा भंडारा के कार्यक्रम में पदाधिकारी को उम्मीद के मुताबिक सम्मान नहीं मिला। स्थानीय लोगों का आरोप है कि गुस्साए कार्यकर्ताओं ने युवक पर हमला किया। हमले के दौरान बीच-बचाव कर रहे कुछ निवासियों को भी पार्टी कार्यकर्ताओं ने पीटा। नाम न बताने की शर्त पर एक स्थानीय व्यक्ति ने बताया, भंडारे में बहस के बाद पदाधिकारियों ने युवक पर हमला कर दिया। घटना के बाद पीड़ित परिवार और इलाके के लोग कुरार पुलिस स्टेशन पहुंचे। उसके बाद वहां भी तनाव का माहौल बन गया। स्थानीय लोगों का आरोप है कि शिवसेना नेता मामले को निपटाने की कोशिश कर रहे हैं। बढ़ती भीड़ को हटाने के लिए पुलिस ने इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी। बहरहाल कुरार पुलिस पूरे मामले की आगे जांच कर रही है। संजय/संतोष झा- ०६ दिसंबर/२०२५/ईएमएस