छिंदवाड़ा जबलपुर (ईएमएस)। कांग्रेस के जिलाकार्यकारी अध्यक्ष सुरेश कपाले ने सिरप कांड से बच्चों की मौत के मामले में संसद में सांसद बंटी साहू के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि दो महीनेबाद अब भाजपा सांसद ने जुबान खेाली है। छिंदवाड़ा में कुछ नही बोले। उन्होंने कहा जब बच्चों की मौतें हो रही थी तब सांसद पूरी मस्ती में नाच रहे थे, क्रिकेट खेल रहे थे, दशहरा मैदान में महोत्सव करा रहे थे। कपाले ने कहा कि भाजपा सांसद बहरूपिया है, इसका प्रमाण उन्होंने स्वयं लोकसभा में दिया है। जिस समय यह कांड हुआ प्रदेश में भाजपा सरकार की नाकामी, लापरवाही, भ्रष्टाचार व मिलावटखोरी पर सवाल उठने की हिम्मत वे नहीं जुटा पाये और अब प्रदेश सरकार और विभाग की गलतियों का पूरा ठीकरा तमिलनाडु सरकार पर फोड़ रहे हैं। ईएमएस / 06/12/2025