छिंदवाड़ा जबलपुर (ईएमएस)। सांसद बंटी विवेक साहू ने 6 मरीजों को इलाज के लिए मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान निधि पर 2 लाख 45 हजार रुपए की सहायता दिलाई है। मरीजों के परिजनों ने छिदंवाड़ा और नागपुर में इलाज कराने के लिए आर्थिक मददकी गुहार लगाई थी। सांसद ने सभी के प्रकरणों पर विचार करने के बाद सीएम कार्यालय से स्वेच्छानुदान राशि दिलाने के लिए प्रयास किए और ये राशि अब मरीजों के परिजनों को मिल गई है। मरीजों का इलाज अब छिदंवाड़ा और नागपुर के अस्पतालों में हो सकेगा। हार्ट, कैंसर, पीलिया सहित अन्य बिमारियों से पड़ित मरीजों को यह सहायता दिलाई गई है। सौंसर केअडवार निवासी मोतीराम डोंगरे को 50 हजार एवं सिरगोरा कलां निवासी दिव्यांश सूर्यवंशी को 50 हजार, छिन्दवाड़ााकी मीरा मंडराह को 25 हजार, चन्हियाकलां निवासी सकतलाल भलावी को 35 हजार, ग्राम बेलियाम की सुनीता यदुवंशी को 50 हजार और घरेतिया निवासी बलराम यदुवंशी को 35 हजार की राशि इलाज के लिए स्वीकृत हुई है।परिजनों ने सांसद का आभार माना है। ईएमएस / 06/12/2025