छिंदवाड़ा जबलपुर (ईएमएस)। सांसद विवेक बंटी विवेक साहू शनिवार को पांढुरना जिले के बोरगांव पहुंचे। यहां चल रहे संत गुलाबबाबा पारखी सरकार की वार्षिक पुण्यतिथि कार्यक्रम में वे शामिल हुए। वे संत पारखी सरकार के समाधि स्थल पर पहुंचे और समाधि स्थल के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया तथा उनके निवास स्थल पर स्थित पावन बेर के पेड़ का भी दर्शन किया। सांसद ने आयोजनस्थल पर पहुंचकर कीर्तनकार पात्रिकर महाराज से आर्शीवचन ग्रहण किए और उपस्थित श्रद्धालुओं को संबोधित किया। सांसद ने संत पारखी सरकार के जीवन मूल्यों और समाज में उनके योगदान का स्मरण करते हुए कहा कि इस प्रकार के आध्यात्मिक आयोजनों से समाज में सद्भाव, संयम और सदाचार की प्रेरणा मिलती है। उनके साथ जिला भाजपा अध्यक्ष संदीप मोहोड, भाजपा नेता संतोष जैन, नगर पालिका अध्यक्ष सुरेखा इंदरचंद्र डागा, जनपद उपाध्यक्ष नारायण वाडोदे सहित स्थानीय भाजपा नेता, कार्यकर्ता और आयोजन समिति से जुड़े पदाधिकारी मौजूद रहे। ईएमएस / 06/12/2025