राज्य
छिंदवाड़ा जबलपुर (ईएमएस)। बाबा साहेब अंबेडकर के 69वें परिनिर्वाण दिवस पर भारतीय बौद्धमहासभा ने अभिवादन सभा का आयोजन अंबेडकर तिराहे पर किया। इस दौरान बड़ी संख्या में महासभासे जुड़े सदस्यो ंने उनके छायाचित्र पर माल्यार्पण किया और अपनी आदरांजलि अर्पित की। इस दौरान जिला अध्यक्ष राजेश सांगेड़े, रमेश लोखंडे सहित अन्य वक्ताओं ने बाबा साहेब के द्वारा देश के संविधान और समाज के लिए दिए गए योगदान को याद किया। पंचशील ध्वजारोहण कर भीम सैनिकों द्वारा जयभीम सलामी देकर सामूहिक बुध्द वंदना की गई। महासभा द्वारा मेडिकल कॉलेज को डॉ. अम्बेडकर का नाम दिए जाने की मांग की। ईएमएस / 06/12/2025