छिंदवाड़ा जबलपुर (ईएमएस)। विद्या भूमि पब्लिक स्कूल के शिक्षक शिक्षिकाओं एवं छात्रों ने शनिवार को शासकीय माध्यमिक विद्यालय, सोनपुर में अध्ययनरत बच्चों को स्वेटर और मोजे बांटे। छात्र छात्राओं ने स्वप्रेरणा से ऊनी वस्त्रों को अपनी स्वेच्छानुदान से क्रय किया एवं जरुरतमंदों को वितरित किया। जनहित में यह उनकी ओर से किया गया एक महत्वपूर्ण प्रयास है। विद्या भूमि स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा इसी प्रकार के प्रतिवर्ष स्वेच्छादान कार्य किया जाता है। विद्यालय के चेयरमैन डॉ शेषराव यादव, प्रशासिका डॉ. श्रीमती विजया यादव एवं तकनीकी निदेशक विशेष यादव द्वारा दी गई प्रेरणा एवं मार्गदर्शन के लिए सोनपुर विद्यालय परिवार एवं अन्य उपस्थित लोगों ने इस कार्य की भूरि-भूरि प्रशंसा की। ईएमएस / 06/12/2025