राज्य
06-Dec-2025


छिंदवाड़ा जबलपुर (ईएमएस)। सांसद बंटी साहू संसदीय क्षेत्र की जनता से सामाजिक और क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा की शुरुआत कर रहे हैं। रविवार को वे पवार समाज से संवाद करेंगे। इस दौरान वे क्षेत्रीय विकास की योजनाओं व विभिन सामाजिक विषयों पर समाज के पदाधिकारियेां और सामाजिक बंधुओं से चर्चा करेंगे। रविवार दोपहर एक बजे हाउसिंग बोर्ड चंदनगांव स्थित समाज के भवन में यह कार्यक्रम होगा। जिला क्षत्रिय पवार समाज संगठन छिंदवाड़ा के अध्यक्ष इंजीनियर हेमंत पवार और जिला मीडियाप्रभारी अर्जुन पवार ने इस कार्यक्रम में सभी ब्लॉक समाज संगठन पदाधिकारी गण, समाज के जागरूक व बुद्धिजीवी सदस्यों और मातृशक्तियों से इस खुली चर्चा में उपस्थित रहने कहा है। ईएमएस / 06/12/2025