राज्य
छिंदवाड़ा जबलपुर (ईएमएस)। छत्रपति शिवाजी मंडल ने शनिवार को शौर्य दिवस के उपलक्ष में छत्रपति चौक नागपुर रोड पर नए भगवा ध्वज को लहराया। 6 दिसंबर 1992 को अयोध्या मेें स्थित विवादित ढांचा जिसे बाबरी मस्जिद के नाम से जाना जाता था को हजारों कार सेवकों की भीड़ ने ढहा दिया गया था इसलिए इस दिन को प्रतिवर्ष 6 दिसंबर को शौर्य दिवस के रूप में मनाया जाता है। कार्यक्रम में मंडल के मार्गदर्शक नरेंद्र माहौरे, अध्यक्ष अक्षय ओक्टे, राजा कहार,रिंकु मालवी, विशाल सूर्यवंशी, विक्की ठाकरे,दादा ठाकुर, मनीष डहरिया, अभिषेक दोईफोड़े, अर्चित दाढे, मिलन पटेल, सत्यम कपाले, कारण कुणाल मण्डल के सभी लोग उपस्थित रहे । ईएमएस / 06/12/2025