अंतर्राष्ट्रीय
07-Dec-2025


गाज़ा,(ईएमएस)। युद्धविराम लागू होने के बावजूद गाज़ा में इज़रायल के हमले जारी हैं और इसी बीच हमास के बीच छिटपुट झड़पें भी जारी हैं। ऐसे में हमास ने एक अहम बयान देकर नए राजनीतिक समीकरणों के संकेत दे दिए हैं। संगठन ने घोषणा की है, कि यदि इज़रायल का कब्जा पूरी तरह समाप्त हो जाए, तो वह गाज़ा पट्टी में अपने हथियार उस फिलिस्तीनी प्राधिकरण को सौंपने को तैयार है जो इस क्षेत्र का प्रशासन संभालेगा। हमास के शीर्ष वार्ताकार और गाज़ा प्रमुख खलील अल-हय्या ने कहा, कि संगठन के हथियार कब्जे और आक्रामकता से जुड़े हैं। उन्होंने स्पष्ट करते हुए कहा, यदि कब्जा समाप्त होता है, तो ये हथियार राज्य के नियंत्रण में आ जाएंगे। हय्या के कार्यालय ने बताया कि उनका संकेत एक संप्रभु, स्वतंत्र फिलिस्तीनी राज्य की स्थापना की ओर था। उन्होंने यह भी कहा कि हमास संयुक्त राष्ट्र के सैन्य बलों की तैनाती को एक सेपरेशन फोर्स के रूप में स्वीकार करने को तैयार है, जिसका काम सीमाओं की निगरानी और युद्धविराम का पालन सुनिश्चित करना होगा। हालांकि, उन्होंने ऐसे किसी अंतरराष्ट्रीय मिशन को खारिज कर दिया जिसका उद्देश्य गाज़ा का पूर्ण निरस्त्रीकरण हो। इधर, अमेरिका की मध्यस्थता में तैयार युद्धविराम समझौते के अगले चरण के तहत वर्ष के अंत तक गाज़ा के संचालन के लिए एक अंतरराष्ट्रीय निकाय की घोषणा होने की संभावना जताई जा रही है। शांति बोर्ड नामक यह संस्था दो वर्ष के लिए संयुक्त राष्ट्र जनादेश के तहत काम करेगी और इसकी अध्यक्षता अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप करेंगे। अरब देशों और पश्चिमी राजनयिकों के मुताबिक, इस बोर्ड में लगभग एक दर्जन क्षेत्रीय और वैश्विक नेताओं को शामिल किया जाएगा। साथ ही युद्ध के बाद गाज़ा के दैनिक प्रशासन के लिए एक फिलिस्तीनी समिति भी गठित की जाएगी। काहिरा में तैनात एक पश्चिमी राजनयिक ने बताया कि इसकी घोषणा संभवतः इस महीने के अंत में ट्रंप और इज़रायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की मुलाकात के दौरान होगी। युद्धविराम के क्रियान्वयन और हमास के आंशिक निरस्त्रीकरण की निगरानी के लिए एक अंतरराष्ट्रीय स्थिरीकरण बल तैनात करने की भी योजना है, जिसकी तैनाती 2026 की पहली तिमाही में शुरू हो सकती है। हिदायत/ईएमएस 07दिसंबर25