काबुल (ईएमएस)। पूर्वी अफगानिस्तान के नांगरहार प्रांत में पिछले युद्धों से बचे एक डिवाइस के फटने से तीन मजदूरों की मौत हो गई। प्रांतीय पुलिस प्रवक्ता ने रविवार को यह जानकारी दी। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि यह घटना कामा जिले में एक कबाड़ की दुकान में हुई। जब यह धमाका हुआ, उस दौरान शनिवार की दोपहर को मजदूर घटनास्थल पर काम कर रहे थे। धमाके की वजह से तीन मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई। सिन्हुआ न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने लोगों से कहा है कि अगर उन्हें कोई संदिग्ध चीज दिखे या उनके आसपास कोई चीज मिले, तो वे सुरक्षा अधिकारियों को बताएं। बता दें, इससे पहले नवंबर में, नंगरहार प्रांत के रोडत जिले में ऐसी ही एक घटना में एक व्यक्ति की जान चली गई थी। युद्ध के बाद के अफगानिस्तान को दुनिया के सबसे ज्यादा खनन से प्रदूषित देशों में से एक माना जाता है। चार दशकों से ज्यादा की लड़ाइयों में बचे हुए बिना फटे बम की वजह से देश में अक्सर लोगों, खासकर बच्चों की जान चली जाती है, या फिर वो घायल हो जाते हैं। सुबोध/०७-११-२०२५