खेल
08-Dec-2025
...


मुम्बई (ईएमएस)। ऑलराउंडरा हार्दिक पांड्या और बल्लेबाज शुभमन गिल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 9 दिसंबर से शुरू हो रही पांच मैचों की टी20 सीरीज में खेलने के लिए तैयार हैं। पांड्या लंबे समय के बाद इस सीरीज से वापसी करेंगे। वह पिछले काफी समय से फिट नहीं होने के कारण टीम से बाहर थे। वहीं उपकप्तान शुभगन गिल भी इस सीरीज से वापसी करेंगे। शुभमन टेस्ट सीरीज में गर्दन में अकड़न आने के बाद से ही टीम से बाहर थे पर अब वह पूरी तरह से फिट हो गये हैं। टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने भी कहा है ये शुभमन पूरी तरह से फिट हैं। शुभमन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरा टेस्ट और तीनों एकदिवसीय मैच नहीं खेल पाए थे। अब उन्हें टी20 टीम में शामिल कर लिया गया है। गंभीर ने कहा, “शुभमन तैयार हैं। इसलिए उन्हें चुना गया है। वह फिट हैं और दोबारा खेलने को लेकर उत्साहित हैं। ” शुभमन पिछले कुछ समय से उम्मीद के अनुसार प्रदर्शन नहीं कर पाये हैं। अब उनका लक्ष्य इस सीरीज में बेहतर प्रदर्शन कर लय हासिल करना रहेगा। शुभमन ने 12 पारियों में केवल 259 रन बनाये हैं1 इसके उनका औसत 28.77 है। वहीं पांड्या ने सितंबर 2025 में एशिया कप के दौरान अंतिम बार टी20I खेला था। उसके बाद से ही वह खेल से दूर हैं । ऐसे में उनका लक्ष्य भी इस सीरीज में अधिक से अधिक रन बनाना रहेगा। टी20 सीरीज के लिए टीम इस प्रकार है : सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, वाशिंगटन सुंदर। गिरजा/ईएमएस 08 दिसंबर 2025