राष्ट्रीय
08-Dec-2025
...


-बिश्नोई गैंग धमकी का पवन सिंह पर नहीं हुआ असर, सलमान को बताया बड़ा भाई नई दिल्ली,(ईएमएस)। लॉरेंस बिश्नोई गैंग से मिली धमकी के बीच बिग बॉस के ग्रैंड फिनाले के दिन भोजपुरी सिनेमा के एक्टर पवन सिंह ने अपने अंदाज का तड़का लगाया। तोहरे जैसन भाई कहां... गाते हुए उन्होंने स्टेज पर एंट्री ली और आते ही सबका दिल जीत लिया। गैंगस्टर की ओर से कहा गया था कि पवन सिंह अगर सलमान खान के साथ दिखे तो आगे कभी काम नहीं कर पाएंगे। पवन सिंह ने किसी भी धमकी की परवाह ना करते हुए शो में खूब रंग जमाया। उन्होंने ना सिर्फ अपने गाने और डांस से सबका दिल जीता, बल्कि वह भाईजान के फैन होते नजर आए। जब सलमान खान ने भोजपुरी स्टार की तारीफ की तो पवन सिंह ने सलमान को बड़ा भाई बताया और कहा कि आपसे बड़ा कोई नहीं है। इसके बाद सलमान खान ने उन्हें गले लगाया और उनका जोरदार स्वागत किया। पवन बोले- सर मैं दिल से आपको भैया बोलना चाहता हूं। मैं आपका बहुत बड़ा फैन हूं। आज आपके सामने खड़े होने का मौका मिला, मेरा जीवन सफल हो गया। रही बात गर्दा उड़ाने की और तहलका मचाने की तो, वो तो इन्होंने मचा रखा है। पवन ने इसके बाद सभी को बिगबॉस को हिट करने के लिए बधाई दी। सलमान ने कहा कि पवन आपको तो वायरल होने की आदत लग गई है, आप जो भी करते हैं वायरल हो जाता है। कोई जैकेट पहन लेते हैं वायरल हो जाता है, डांस कर लेते हैं वायरल हो जाता है. गाना वायरल, डायलॉग वायरल... आप चलते फिरते ट्रेंड सेटर हो। पवन ये सुन मुस्कुरा दिए और फिर कहते हैं- भैया हम भी ट्रेंड सेटर हैं, आप बोल रहे हो तो, वरना आप असली ट्रेंड सेटर हो। इसके बाद पवन सिंह ने कंटेस्टेंट्स के साथ थोड़ा हंसी-मजाक किया। शहबाज से अंग्रेजी में तो वहीं फरहाना से रोमांटिक डायलॉग बुलवाए। इसके बाद पवन ने नीलम गिरी की भी तारीफ की। सलमान की रिक्वेस्ट पर उनके साथ भोजपुरी गाने पर डांस किया। वहीं नीलम और पवन ने इसके बाद सलमान के साथ भी डांस किया। बिग बॉस 19 के विनर टीवी के सुपरस्टार गौरव खन्ना रहे। उन्हें 50 लाख की प्राइज मनी के साथ टास्क में जीती कार भी मिली है। सिराज/ईएमएस 08दिसंबर25