-अखिलेश यादव ने ‘इंडिगो’ की उड़ानें रद्द होने के मुद्दे को लेकर लगाए आरोप लखनऊ,(ईएमएस)। समाजवादी पार्टी मुखिया अखिलेश यादव ने ‘इंडिगो’ की उड़ानों के रद्द होने के मुद्दे पर आरोप लगाया कि निजी विमानन कंपनी पर केंद्र सरकार का कोई दबाव काम नहीं कर रहा है, क्योंकि सत्तारूढ़ बीजेपी ने इससे चुनावी बांड लिए थे। सहारनपुर के दौरे पर आए अखिलेश यादव ने इंडिगो की उड़ानों के निरस्त होने से यात्रियों को हो रही परेशानी को लेकर कहा कि अगर उद्योगपतियों को ताकतवर बना देंगे तो वे सरकार पर दबाव बनाएंगे। सरकार के ऊपर जाकर काम करेंगे। इंडिगो पर सरकार का दबाव नहीं है, इंडिगो वालों से बीजेपी ने चुनावी बांड लिए थे। सरकार पर पूंजीवादी हावी है। लखनऊ स्थित सपा मुख्यालय से जारी बयान के मुताबिक पूर्व मुख्यमंत्री यादव ने कहा कि बीजेपी सरकार में महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार चरम पर है। नौकरी, रोजगार नहीं है। थानों में लूट मची है। रुपया लगातार नीचे जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार को संविधान से चलना चाहिए और बाबा साहब डॉ. भीमराव आम्बेडकर द्वारा दिखाए गए रास्ते और उनके द्वारा बनाए गए संविधान से सरकारों को चलना चाहिए। यादव ने एसआईआर को लेकर कहा कि निर्वाचन आयोग का कार्य ज्यादा से ज्यादा लोगों का वोट बनवाने के लिए होना चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि इस प्रक्रिया के तहत लोगों के वोट काटे जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी यूपी में हार गई है इसीलिए वोट काटे जा रहे हैं। यादव ने दावा किया कि जो स्थिति है उससे हमारा अनुमान है कि दो करोड़ से तीन करोड़ लोगों का वोट कटेगा। जनता अपने वोट जुड़वाने के लिए कागज ढूंढ रही है। बड़े पैमाने पर लोगों के वोट काटे जा रहे हैं। सिराज/ईएमएस 08दिसंबर25