क्षेत्रीय
08-Dec-2025
...


- गढ़ा क्षेत्र में चायनीज विक्रेता पर चाकू से हमला - कोतवाली में मारपीट के बाद सोया तो उठा नहीं युवक जबलपुर (ईएमएस)। जबलपुर में इस समय चाकूबाजी और मारपीट की वारदातों में इजाफा हुआ है। शहर का कोई थाना क्षेत्र बाकी नहीं होगा जहां से हर दिन ऐसी वारदातें न हुई हों। इसी क्रम में कल रात कुछ घंटों के भीतर ही इसी तरह की दो घटनाओं में दो लोगों की मौत हों गई। पहली वारदात शहर के गढ़ा थानांतर्गत शक्ति नगर चौपाटी में इुई जहां एक चायनीज फूड ठेला संचालक 40 साल के व्यक्ति की चाकू मारकर हत्या कर दी गई तो वहीं राजीव नगर में 28 साल के अंकित ठाकुर को घर के सामने पीटा गया और वह सुबह मृत मिला। पहली वारदात गढ़ा थाना क्षेत्र के शक्तिनगर इलाके में हुई जहां चार बदमाशों ने सरेराह चाकू मारकर एक चायनीज फूड विक्रेता की चाकू मारकर हत्या कर दी। वारदात उस समय हुई जब चानीज आयटम विक्रेता मोनू अपने कर्मचारी के साथ दुकान बंद कर रहा था। ठीक उसी दौरान आरोपियों ने पहले गाली-गलौज की और फिर मोनू को घेरकर चाकुओं से ताबड़तोड ़ हमला कर दिया। आरोपी तब तक नहीं रुके जब तक कि मोनू की जान नहीं निकली। मोनू के दम तोड़ने के बाद ही आरोपी मौके से फरार हो गए। खून से लथपथ मोनू को मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। चारों आरोपी मौके से फरार हैं और पुलिस उनकी तलाश में जुटी है। यहां दूसरी वारदात कोतवालीथानांतर्गत राजीव नगर चेरीताल में हुई । यहां मृतक के परिजनों ने बताया कि कल रविवार रात करीब साढ़े 11 बजे दो युवक घर के सामने पहुंचे और अंकित ठाकुर से मारपीट की। शोर सुनकर पड़ोसी बाहर आए तो आरोपी भाग निकले। परिवार अंकित को घर ले आया, जहां उसे सुलाया गया। सोमवार सुबह करीब 10 बजे जब वह नहीं उठा तो मां ने कमरे में जाकर देखा, जहां वह मृत अवस्था में मिला। अंकित की मां ने बताया कि रात को अंकित घर के सामने टहल रहा था, तभी अंजुल ठाकुर, सौरभ और यश नामक युवक वहां पहुंचे और लात-घूंसों से हमला कर दिया। परिवार ने यह भी बताया कि 25 नवंबर को भी इन्हीं युवकों ने अंकित पर चाकू से हमला किया था, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हुआ था। घटना से पहले अंकित अपने दोस्तों के साथ शराब पी रहा था और आरोपी भी वहीं मौजूद थे। माना जा रहा है कि नशे में अंकित और अंजुल के बीच विवाद हुआ, जिसके बाद आरोपियों ने घर के सामने दोबारा हमला कर दिया। मारपीट के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। परिवार का आरोप है कि अंजुल और उसके साथी पड़ोस में दबदबा बनाए रखने के लिए आए दिन मारपीट करते थे। घटना की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी मानस द्विवेदी मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया। पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच में रात को पड़ोस के लड़कों से विवाद और मारपीट की पुष्टि हुई है। टीआई ने बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद धाराएं बढ़ाई जाएंगी। फिलहाल आरोपियों की तलाश और पूरे प्रकरण की जांच जारी है।