क्षेत्रीय
08-Dec-2025


बैतूल (ईएमएस)। पुलिस ग्राउंड बैतूल में चल रहे स्वदेशी मेले में 7 दिसम्बर को सिकल सेल एनीमिया पर विभिन्न गतिविधियां आयोजित की गई। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मनोज कुमार हुरमाड़े ने बताया कि स्वदेशी मेले के मंच पर सिकल सेल जागरूकता नाटक का प्रदर्शन एनएसएस की टीम द्वारा किया गया, जिसमें सिकल मरीज अंधविश्वास के कारण भगत-भुमका के पास झाड़फूक करवाने पहुंचता है, किन्तु झाड़फूक से आराम न मिलने पर ग्राम में पदस्थ स्वास्थ्य कार्यकर्ता द्वारा उचित परामर्श देकर सिकल सेल की जांच की जाती है एवं उसका उपचार पाजिटिव आने पर किया जाता है की नाटक के माध्यम से प्रस्तुति दी गई। स्वदेश मेले के मंच परं पूर्व में राज्यपाल महोदय द्वारा लोकार्पण की गई जेनेटिक कुण्डली पर बनी सिकल सेल की डाक्यूमेंट्री दिखाई गयी कि शादी की कुण्डली मिलाने के पूर्व सिकल सेल की जांच करवाना आवश्यक है, ताकि भविष्य में होने वाली संतान को इस आनुवांशिक बीमारी से बचाया जा सके। मंच पर मध्यप्रदेश सरकार की महत्वपूर्ण पहल सिकल सेल मित्र पर आधारित डाक्यूमेंट्री का विमोचन भी किया गया, जिसमें बताया कि सिकल सेल मित्र इस बीमारी से लड़ने में महत्वपूर्ण कड़ी है। स्वदेशी मेले में मंच से विधायक आमला डॉ योगेश पंडाग्रे, श्री आदित्य बबला शुक्ला, श्री अबीजर हुसैन एवं सीएमएचओ डॉ मनोज कुमार हुरमाड़े, सिविल सर्जन डॉ जगदीश घोरे द्वारा सिकल सेल उन्मूलन अंतर्गत 125 दिवस में स्क्रीनिंग कार्य में उत्कृष्ट कार्य करने वाली स्वास्थ्य टीम घोड़ाडोंगरी विकासखंड को प्रथम स्थान, स्वास्थ्य टीम भैंसदेही विकासखंड द्वितीय स्थान, स्वास्थ्य टीम सेहरा एवं स्वास्थ्य टीम शहरी क्षेत्र बैतूल तृतीय स्थान को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों द्वारा सिकल सेल मरीजों के लिए रक्तदान करने वाले रक्तदाता एवं सिकल मित्रों को भी मंच से प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। स्वदेशी में सिकल सेल से संबंधित विभिन्न गतिविधियों के आयोजन में नोडल अधिकारी सिकल सेल डॉ अंकिता सिते ने विशेष भूमिका निभाई और मंच का संचालन किया। ईएमएस/मोहने/ 08 दिसंबर 2025