*वर्कप्लान अनुसार कार्य नहीं करने पर जुर्माना लगाए जाने के निर्देश दिए* उज्जैन (ईएमएस)। सोमवार को निगम आयुक्त श्री अभिलाष मिश्रा द्वारा अमृत 2.0 के अन्तर्गत त्रिवेणी विहार एंव क्षिप्रा विहार क्षेत्र में सीवरेज कार्य का स्थल निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान आयुक्त द्वारा अमृत 2.0 योजना के अन्तर्गत त्रिवेणी विहार एव क्षिप्रा विहार में निर्देशित किया गया कि सीवर लाइन डालने हेतु एलाईमेंट रेसीडेंन्ट इंजीनियर पीडीएमसी शाह टेक्निकल कंसल्टेंट प्राइवेट लिमिटेड, कार्यपालन यंत्री उज्जैन विकास प्राधिकरण एवं कार्यपालन यंत्री अमृत द्वारा संयुक्त निरीक्षण कर फाइनल किया जाए ओर यह भी निर्देश दिए कि पाइप लाइन डालने का कार्य नियमानुसार गुणवत्ता एंव समय सीमा में वर्कप्लान अनुसार किया जाए अन्यथा की स्थिति में जुर्माने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त श्री पवन कुमार सिंह, सीईओ प्राधिकरण श्री संदीप सोनी, अधीक्षण यंत्री श्री संतोष कुमार गुप्ता, श्री नीरज पांडे अधीक्षण यंत्री उज्जैन विकास प्राधिकरण, कुलदीप रघुवंशी कार्यपालन यंत्री उज्जैन विकास प्राधिकरण, कार्यपालन यंत्री श्री शिवम दुबे, श्री आशीष जैन रेसीडेन्ट इंजीनियर उपस्थित रहे। ईएमएस/राजीव अग्रवाल//08 दिसंबर 2025