सफाई व्यवस्था का निरीक्षण कर कमियों को किया जा रहा दूर कटनी (ईएमएस)। नगर की स्वच्छता व्यवस्था को प्राथमिकता में रखकर नागरिकों को बेहतर सफाई व्यवस्था मुहैया कराने के उद्देश्य से निगम प्रशासन दैनिक सफाई व्यवस्था को और अधिक सुचारू एवं प्रभावी बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत है। निगम की स्वच्छता टीम तड़के सुबह से ही विभिन्न वार्डों में पहुंचकर सड़क, नालियां, सार्वजनिक स्थलों तथा बाजार क्षेत्रों की नियमित सफाई कार्य सुनिश्चित कर रही है। निगम प्रशासन द्वारा समय-समय पर मैदानी निरीक्षण कर सफाई कार्य की प्रगति पर नजर रखी जा रही है तथा जहां आवश्यक है वहां तत्काल निर्देश जारी किए जा रहे हैं। इसके साथ ही कचरा संग्रहण वाहनों की नियमित आवाजाही, घर-घर से अपशिष्ट उठाव तथा निर्धारित स्थानों पर ही कचरा निस्तारण के लिए नागरिकों को जागरूक भी किया जा रहा है। सार्वजनिक सड़कों को स्वच्छ रखने के प्रयास निगम प्रशासन द्वारा सोमवार प्रातः दैनिक सफाई व्यवस्था के तहत नगर के मुख्य मार्गो बरगवा ओवर ब्रिज तथा खिरहनी फाटक ओवरब्रिज के ऊपर एवं नीचे के सार्वजनिक मार्गो की सड़कों की सफाई का कार्य कराया गया। इसके अतिरिक्त बरगवां एवं झिंझरी, नदी पार मुख्य मार्ग, बस स्टेंड परिसर, जगन्नाथ चौक से गर्ग चौराहा मुख्य मार्ग, बरही रोड, मुख्य स्टेशन मार्ग, सुभाष चौक, गांधी द्वार से मिशन चौक, झंडा बाजार, गोल बाजार, सहित बरगवां एवं नदी पार मुख्य मार्गो के डिवाइडर के दोनों ओर की धूल एवं मिट्टी की सफाई का कार्य किया जाकर संग्रहित कचरे को निस्तारण हेतु भेजा गया। इसके अतिरिक्त बाल गंगाधर तिलक वार्ड स्थित गल्ला मंडी रोड़ में नाली सफाई उपरांत अपशिष्ट की सफाई, बी.डी.अग्रवाल वार्ड स्थित सराय मोहल्ला, मुक्तिधाम परिसर, रचना नगर मार्ग किनारे की झाड़ियों की कटाई, ऑर्डिनेंस फैक्ट्री मार्ग, कावस जी वार्ड कृष्णा मंदिर बस्ती, भीमराव चौक, महात्मा गांधी वार्ड कनकने स्कूल एवं विभिन्न मार्गो सहित नगरीय एवं उपनगरीय क्षेत्रों के विभिन्न मार्गों की सफाई कराई जाकर नगर को साफ एवं स्वच्छ रखने के प्रयास किए गए। सुगम पानी निकासी के प्रयास नगर के विभिन्न वार्डों के नाले एवं नालियों की सुचारू सफाई के दौरान जल निकासी की नालियों, अंबेडकर वार्ड पूर्व पार्षद गली की नालियों, कावस जी वार्ड भट्टा मोहल्ला एवं दुर्गा मंदिर बस्ती की नालियों, मदन मोहन चौबे वार्ड डन काॅलोनी स्थित मृदुल गुप्ता के मकान के पास,फारेस्टर वार्ड स्थित मनोहर किराना दुकान से भीमराव चौक तक की नालियों सहित अन्य स्थलों के नाले एवं नालियों की सफाई कराई जाकर अपशिष्ट का उठाव कार्य किया गया। ईएमएस/मोहने/ 08 दिसंबर 2025