क्षेत्रीय
08-Dec-2025
...


नागरिक सेवाओं को प्रदाय करने हेतु नगरीय निकाय का सिंगल पोर्टल ई -नगर पालिका मोबाइल एप्प डाउनलोड कर नागरिकगण घर बैठे कर सकते है निगम के करों का भुगतान कटनी (ईएमएस)। नगरीय विकास एवं आवास विभाग ने नगरीय निकायों को कंप्यूटरीकृत करने के लिए केंद्रीयकृत वेब आधारित ई-नगरपालिका 2.0 योजना की दो मोबाईल एप्प एमपी ई-नगरपालिका और एमपी यूएलबी एड़मिन/ मेनेजर एनड्राइड तथा आईओएस प्लेटफार्म पर उपलब्ध कराई गई है। यह योजना डिजिटल इण्डिया के उद्देश्य को बढ़ावा देने तथा पारदर्शी और त्वरित नागरिक सेवा देने के उद्देश्य से लागू की गयी है। यह योजना ई-गवर्नेंस का एक अनूठा उदाहरण है। ई-नगरपालिका 2.0 द्वारा नगरीय निकायों द्वारा प्रदत्त समस्त नागरिक सेवाओं, जन-शिकायत सुविधा, निकायों की आंतरिक कार्य-प्रणाली, समस्त भुगतान और बजट प्रक्रिया को एकीकृत कर ऑनलाइन सुविधा प्रदाय की जा रही है। ई-नगरपालिका 2.0 का विभिन्न विभागों जैसे उद्योग, राजस्व, पंजीयन विभाग आदि एवं भारत सरकार के महत्वपूर्ण मोबाइल ऐप जैसे उमंग से भी एकीकृत किया गया है। प्रदेश के समस्त नगरीय निकायों में नागरिक सेवाओं को प्रदाय करने के लिये ई-नगर पालिका 2.0 नगरीय निकायों में लागू कर दी गयी है। इसके अंतर्गत 16 मॉड्यूल तथा 24 नागरिक सेवाएँ शामिल हैं। भौतिक अवसंरचना को क्लाउड सेवाओं द्वारा प्रतिस्थापित किया गया है। ई-नगर पालिका 2.0 में जीआईएस एकीकरण और आर्टीफीशियल इंटेलीजेंस का भी उपयोग किया जा रहा है। कॉमन सर्विस सेंटर, एमपी ऑनलाइन कियोस्क सेंटर और भुगतान गेटवे के साथ ई- नगर पालिका 2.0 का एकीकरण किया गया है। ई-नगरपालिका 2.0 ओपन सोर्स प्लेटफार्म टेक्नोलॉजी पर आधारित है। विभाग द्वारा अपनी वेबसाइट भी प्रारंभ की गई है। वेबसाइट पर विभाग द्वारा नगरीय निकायों से संबंधित आवश्यक जानकारी स्टेटिक और डायनामिक रूप में उपलब्ध करायी गयी है। एमपी ई-नगरपालिका मोबाइल एप्प इसके अतिरिक्त डिजिटल इंडिया मुहिम के तहत ऑनलाइन नागरिक सेवा प्रदाय किये जाने हेतु एमपी ई-नगर पालिका मोबाइल ऐप विकसित की गई है। इस एप्प को डाउनलोड कर नागरिक गण इस ऐप के माध्यम से घर बैठे-बैठे अपने संपत्ति कर, जल उपभोक्ता प्रभार, भवन भूमि किराया, व्यापार अनुज्ञप्ति तथा अन्य करों का मोबाइल एप्प में उपलब्ध विभिन्न मोड जैसे यूपीआई, इंटरनेट बैंकिंग, एनईएफटी, आरटीजीएस, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड आदि द्वारा भुगतान कर सकते है। निगम प्रशासन द्वारा नागरिकों से बकाया करों को घर बैठे ही जमा करने की सुविधा का लाभ प्राप्त करने हेतु एमपी ई नगर पालिका एप्प को डाउनलोड करने का आग्रह किया गया है। ईएमएस/मोहने/ 08 दिसंबर 2025