:: तुलसी नगर से वसुंधरा कॉम्प्लेक्स तक की मास्टर प्लान रोड ठप; धूल, प्रदूषण और दुर्घटना का खतरा बढ़ा :: इंदौर (ईएमएस)। इंदौर में विकास प्राधिकरण (आयडीए) की एक महत्वपूर्ण परियोजना, तुलसी नगर से स्कीम नंबर 134 स्थित वसुंधरा कॉम्प्लेक्स तक बनने वाला 100 फीट चौड़ा मास्टर प्लान रोड, पिछले तीन वर्षों से अधूरा पड़ा है। 27.24 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली इस सड़क परियोजना में आईडीए प्रशासन और ठेकेदार की निष्क्रियता के कारण देरी हो रही है, जिससे हजारों रहवासियों को रोजाना धूल, प्रदूषण और यातायात संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। तुलसी नगर पुलिया से बीसीएम पैराडाइज चौराहे तक सड़क निर्माण का कार्य लंबे समय से रुका हुआ है। इस हिस्से में नाले के ऊपर बनने वाली रेलिंग और रिटेनिंग वॉल का काम भी एक साल से अधूरा पड़ा है। एक लेन के जर्जर हाल और लगातार उड़ती धूल ने पूरे क्षेत्र का जीवन दूभर कर दिया है। राधिका पैलेस रहवासी संघ के अध्यक्ष रुपेश शर्मा के अनुसार, पुलिया से पैराडाइज चौराहे तक की सड़क बदहाल है। धूल के गुबार के कारण पैदल चलना मुश्किल है। राधिका पैलेस, तुलसी नगर और आसपास की कॉलोनियों के निवासी विशेषकर बुजुर्ग श्वास समस्याओं से जूझ रहे हैं। :: कम चौड़ाई पर विवाद :: यह सड़क अगस्त 2022 में 100 फीट चौड़ी स्वीकृत हुई थी, लेकिन वर्तमान में इसे मात्र 50 फीट चौड़ा बनाया जा रहा है। तुलसी नगर निवासी वरिष्ठ पत्रकार के.के. झा ने आशंका जताई है कि सड़क की चौड़ाई कम किए जाने से आने वाले वर्षों में गंभीर ट्रैफिक जाम की स्थिति बनेगी, क्योंकि यह मार्ग बायपास से निपानिया क्षेत्र की दर्जनों कॉलोनियों को जोड़ता है। पुष्पविहार कॉलोनी के निवासी कृष्ण कुमार वर्मा ने रिटेनिंग वॉल का निर्माण अधूरा छोड़े जाने पर भी नाराजगी व्यक्त की, जिसे तुलसी नगर पुलिया तक पूर्ण किया जाना था। अधूरी रिटेनिंग वॉल भविष्य में सड़क और क्षेत्र दोनों के लिए सुरक्षा जोखिम पैदा कर सकती है। रहवासियों ने आयडीए से मांग की है कि इस महत्वपूर्ण परियोजना को तत्काल पूर्ण कर क्षेत्रवासियों को राहत दी जाए और मास्टर प्लान के अनुसार पूरी चौड़ाई में सड़क का निर्माण किया जाए। प्रकाश/08 दिसम्बर 2025