मुंबई (ईएमएस)। हाल ही में अभिनेता दीपक तिजोरी के साथ शॉर्ट ड्रामा ‘इकोज ऑफ अस’ से सलमान खान की करीबी दोस्त और सिंगर लूलिया वंतूर ने अपना एक्टिंग डेब्यू किया है। रोमानियाई सिंगर लूलिया ने अपने नए अनुभव, सलमान खान के परिवार के साथ रिश्ते और भविष्य की योजनाओं पर खुलकर बात की। लूलिया ने बताया कि उनके लिए अभिनय की यह पहली यात्रा बेहद खास रही। उन्होंने कहा, “दीपक तिजोरी बहुत अच्छे इंसान और शानदार अभिनेता हैं। उनके साथ काम करके शानदार अनुभव रहा और उनसे बहुत कुछ सीखने को मिला।” उन्होंने यह भी खुलासा किया कि इस शॉर्ट फिल्म में शामिल एक लव सॉन्ग को भी उन्होंने एक भारतीय गायक के साथ रिकॉर्ड किया है। लूलिया के अनुसार, उनके अभी कई नए गाने जल्द ही रिलीज होंगे, जिन पर काम जारी है। कुछ दिन पहले लूलिया ने सलमान खान के पिता सलीम खान के जन्मदिन पर सोशल मीडिया पर उन्हें शुभकामनाएं दी थीं। इस बारे में उन्होंने कहा, “सलीम साहब बहुत शानदार इंसान हैं। उनके साथ बिताया हर पल कुछ नया सिखाता है। मेरा परिवार दूर है, इसलिए वे मेरे लिए परिवार जैसे हैं।” जब उनसे पूछा गया कि क्या भारत आने और नए करियर की शुरुआत करने पर उन्हें कभी रोमानिया में अपना स्थापित करियर छोड़ने का पछतावा हुआ, तो लूलिया का जवाब बेहद प्रेरणादायक था। उन्होंने कहा, “मैं अपने जीवन के किसी भी अनुभव को छोड़ना नहीं चाहूंगी, क्योंकि नया देश आपको कम्फर्ट ज़ोन से बाहर निकालता है। रोमानिया में मेरा सफल करियर था, लेकिन जिंदगी ने मुझे नया रास्ता दिया नई भाषा सीखना, गाना, परफॉर्म करना। तभी एहसास हुआ कि गायन ही मेरा असली जुनून है।” भारतीय संगीत के प्रति अपने प्रेम को व्यक्त करते हुए लूलिया ने कहा, “हर भाषा की अपनी आत्मा होती है। संगीत किसी भी संस्कृति की जड़ है। मेरे लिए भारतीय संगीत इंद्रधनुष जैसा है रंगों, सुरों और भावनाओं से भरा। हिंदी संगीत सीखकर मैं इंसान के तौर पर समृद्ध हुई हूं।” अंत में जब उनसे पूछा गया कि पोप के सामने गाना उनके लिए प्रदर्शन था या प्रार्थना, तो उन्होंने बड़ी खूबसूरती से कहा, “सच कहूं तो वह तीनों था परफॉर्मेंस, संस्कृति को दिखाना और प्रार्थना भी।” सुदामा/ईएमएस 09 दिसंबर 2025