मुंबई (ईएमएस)। भारतीय सिनेमा के सदाबहार अभिनेता धर्मेंद्र का निधन बीते महीने 24 नवंबर को उनके जुहू स्थित घर पर हो गया था। बॉलीवुड के हीमैन के निधन से उनके परिवार सहित प्रशंसकों में गहरा शोक व्याप्त है। आज उनके जन्मदिवस के मौके पर पूरी फिल्म इंडस्ट्री उन्हें याद कर रही है। इसी बीच, उनकी पत्नी और बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी ने एक भावुक संदेश साझा किया, जिसने सभी का दिल छू लिया। धर्मेंद्र के निधन ने हेमा मालिनी की जिंदगी में गहरा खालीपन छोड़ दिया है। वह पहले भी सार्वजनिक रूप से कह चुकी हैं कि पति के जाने के बाद उनका जीवन शून्य हो गया है और यह खालीपन हमेशा रहने वाला है। हेमा मालिनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक भावुक पोस्ट लिखते हुए धर्मेंद्र को याद किया। उन्होंने लिखा, “धरम जी, जन्मदिन मुबारक हो। दो हफ्ते से ज्यादा समय बीत चुका है जब आप मुझे टूटा हुआ छोड़कर गए थे। धीरे-धीरे अपनी जिंदगी के टुकड़ों को समेट रही हूं और अपनी ज़िंदगी को फिर से बनाने की कोशिश कर रही हूं, यह जानते हुए कि आप हमेशा मेरे साथ रहोगे।” उनके इस संदेश ने हर उस व्यक्ति को भावुक कर दिया, जिसने धर्मेंद्र और हेमा की प्रेम कहानी को वर्षों तक प्रशंसा से देखा है। उन्होंने आगे लिखा, “हमारे साथ बिताए गए सुखद पलों को कभी नहीं भुलाया जा सकता। उन पलों को याद करना मुझे सुकून और खुशी देता है। मैं ईश्वर की शुक्रगुजार हूं उन प्यारे सालों के लिए, हमारी दो खूबसूरत बेटियों के लिए, जिन्होंने हमारे रिश्ते और प्यार को और मजबूत बनाया। उन सभी खुशनुमा यादों के लिए जो मेरे दिल में हमेशा रहेंगी।” हेमा ने पोस्ट में अपने रिश्ते, प्रेम और दर्द की गहरी अनुभूति को शब्दों में बयां किया। धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की जोड़ी बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत और चर्चित जोड़ियों में से एक रही है। पर्दे पर शुरू हुआ यह प्यार समय के साथ और मजबूत होता गया। दोनों ने साथ में कई सुपरहिट फिल्में कीं, जैसे शोले, सीता और गीता, ड्रीम गर्ल, राजा जानी और बगावत। उनकी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री और ऑफ-स्क्रीन प्रेम कहानी आज भी एक मिसाल मानी जाती है। धर्मेंद्र के निधन ने न सिर्फ हेमा को बल्कि पूरे बॉलीवुड को सदमे में डाल दिया है। धर्मेंद्र को याद करते समय हेमा ने कहा था कि उनके बिना जीवन अधूरा है, और अब उनके जीवन का हर दिन यादों के सहारे बीत रहा है। सुदामा/ईएमएस 10 दिसंबर 2025