क्षेत्रीय
कोरबा (ईएमएस) नगर पालिका दीपका के वार्ड क्रमांक 11 के पार्षद द्वारा शासकीय जमीन पर अतिक्रमण की शिकायत पर एक्सीवेटर मशीन से अवैध निर्माण को ढहाया गया। नगर पालिका प्रशासन ने कार्यवाही कर पार्षद की शिकायत को गंभीरता से लिया। वार्ड के काला मैदान और पुष्प वाटिका उद्यान में अतिक्रमण कर अवैध निर्माण कराया जा रहा था। इससे मैदान व उद्यान का परिसर की जगह कम हो गई थी। इसका असर आवाजाही व सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान पड़ना तय था। 09 दिसंबर / मित्तल