कोरबा (ईएमएस) कोरबा नगर निगम क्षेत्र के खरमोरा में छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल का अटल विहार आवास योजना प्रस्तावित है। संबंधित विभाग ने दावा किया हैं की अलग-अलग प्रकार के मकानों की 6 मंजिला सर्व सुविधायुक्त प्रीमियम कालोनी होगी। इस कॉलोनी में 2 बीएचके एमआईजी, 2 बीएचके एलआईजी व 1 बीएचके ईडब्ल्यूएस टाइप के मकान बनेंगे। साथ ही कॉलोनी में 200 से 230 वर्गफीट के बिल्डप एरिया में व्यावसायिक दुकानें भी बनेंगी। इस नई कॉलोनी का निर्माण कार्य जल्द से जल्द शुरू हो सके, इसके लिए मकानों व दुकानों की बुकिंग विभाग ने नवंबर में ही शुरू कर दिए हैं। इसकी धीमी गति देख जिला मुख्यालय स्थित कलेक्टोरेट परिसर में 5 दिवसीय आवास मेला आयोजित किया है। उक्त मेला के पहले दिन की खासियत यह रही कि यहां बनने वाले 380 मकानों व 20 दुकानों के लिए दिन भर में 400 से अधिक लोगों ने मौके पर पहुंचकर इन्क्वायरी की, जबकि 5 लोगों ने मेला में मौजूद छग गृह निर्माण विभाग के कर्मचारियों के माध्यम से ऑनलाइन बुकिंग कराई। हाउसिंग बोर्ड कोरबा के ईई योगेश कुमार पटेल ने कहा, आवास मेला के साथ 30 तक मकानों की बुकिंग कराने पर लागत राशि का एक प्रतिशत राशि देकर बुकिंग कराया जा सकता है। एलआईजी के जो मकान 28.80 लाख के हैं, उनकी बुकिंग राशि सवा 3 लाख होती है। बुकिंग करने पर व्यक्ति को 28800 रुपए देने होंगे। 50 हजार बुकिंग अमाउंट वाले एलआईजी मकानों के एवज में 20 हजार जमा करने होंगे। 9.95 लाख वाले ईडब्ल्यूएस के मकान, जिसकी बुकिंग 25 हजार में होती है, उसके लिए 9950 रुपए देने पड़ेंगे। * हितग्राही को देनी होगी मकान की पूरी लागत हाउसिंग बोर्ड द्वारा भले ही बुकिंग मकानों की बुकिंग 30 दिसंबर तक कराने पर 1 प्रतिशत राशि पर भवन का पंजीयन करने का आफर दिया है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि शेष बुकिंग की राशि माफ कर दी जाएगी। हाउसिंग बोर्ड को मकान की पूरी लागत राशि देनी होगी। बुकिंग अमाउंट की शेष राशि को मूल राशि में जोड़कर विभाग वसूल करेगा। चाहे यह राशि एक मुश्त दें या फिर बैंक से फाइनेंस कराकर। विभाग द्वारा कॉलोनी का निर्माण शुरू होने के 2 से ढाई साल बाद ही बुक किया हुआ मकान मिल पाएगा। 30 प्रतिशत मकानों की बुकिंग होने पर ही कॉलोनी का निर्माण शुरू होगा, ऐसा नियम है। * 35 मकानों की पहले ही हो चुकी है बुकिंग हाउसिंग बोर्ड के अधिकारियों ने बताया कि आवास मेला से पहले ही 35 मकानों की बुकिंग हो चुकी है। एई अमित अग्रवाल ने बताया कि आवास मेला से जानकारी लेकर जाने वालों में कई लोग ऐसे भी हैं, जो अपने घर से मकानों की ऑनलाइन बुकिंग किए होंगे। इसकी जानकारी अभी नहीं मिल पाएगी। मेला में जिस तरह से रुझान देखा गया है, उससे लगता है कि नए प्रोजेक्ट का निर्माण शुरू होने में अधिक इंतजार नहीं करना पड़ेगा। विभाग को निर्माण शुरू करने कम से कम 114 हितग्राहियों के आगे आने तक इंतजार करना होगा। 09 दिसंबर / मित्तल