क्षेत्रीय
09-Dec-2025
...


शराब पीने के दौरान हुए विवाद में हत्या की आशंका भोपाल(ईएमएस)। देहात इलाके के बिलखिरिया थाना क्षेत्र में बांसिया गांव में रविवार-सोमवार की दरमियानी रात खेत की रखवाली कर रहे एक वृद्ध की हत्या किए जाने की सनसनीखेज घटना प्रकाश में आई है। अज्ञात आरोपियों ने वृद्ध के सीने और पीठ पर चाकू से कई वार कर उसे मौके पर ही मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने शुरुआती जांच के आधार पर तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस के अनुसार, लीला गिरी (55), बांसिया गांव में अकेले रहते थे। वह गांव से कुछ किलोमीटर दूर जीवन सिंह बिष्ट नामक व्यक्ति के खेत की रखवाली करते थे। रविवार रात को भी लीला गिरी रखवाली करने गए थे। सोमवार सुबह जब लीला गिरी नहीं लौटे तो उनके भतीजे को चिंता हुई। दोपहर एक बजे वह खेत की ओर उन्हें देखने गया। वहां पहुंचने पर उसे लीला गिरी का शव खून से लथपथ हालत में खेत में पड़ा नज़र आया। उनके शरीर पर चाकू से किए गए कई घाव साफ नजर आ रहे थे। उसने परिवार व अन्य लोगों को इसकी जानकारी दी। बाद में सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। मोके से पुलिस को शराब की खाली बोतलें और डिस्पोजल ग्लास पड़े मिले हैं। इससे आशंका है, कि हत्या से पहले आरोपियों ने मृतक के साथ शराब पार्टी की होगी। शराब पीने के दौरान हुए किसी विवाद या पुरानी रंजिश के चलते आरोपियों ने लीला गिरी की हत्या कर दी। सूत्रों के मुताबिक पकड़े गए संदेहियों से पूछताछ के आधार पर पुलिस जल्द ही हत्याकांड का खुलासा कर सकती है। जुनेद / 9 दिसंबर