राष्ट्रीय
09-Dec-2025
...


चुनाव आयोग पर कब्जा किया जा रहा, चुनाव में भाजपा इसका इस्तेमाल कर रही नई दिल्ली,(ईएमएस)। संसद के शीतकालीन सत्र में मंगलवार को लोकसभा में चुनाव सुधारों और स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (एसआईआर) पर चर्चा हुई है। चर्चा में भाग लेकर लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने कहा, आरएसएस सभी संस्थाओं पर कब्जा करना चाहती है। चुनाव आयोग कब्जा किया जा रहा, चुनाव में भाजपा इसका इस्तेमाल कर रही है। राहुल गांधी ने कहा, ईडी, सीबीआई, आईबी, इनकम टैक्स डिपार्टमेंट पर कब्जा किया जा रहा है और ये सब आरएसएस कर रहा है। इसके पहले सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि मोदी सरकार और चुनाव आयोग मिलकर एसआईआर के बहाने अंदर ही अंदर एनआरसी वाला काम कर रहे हैं। अखिलेश ने कहा, यूपी के सीएम कह रहे हैं कि हम प्रदेश में डिटेंशन सेंटर बना रहे हैं। जो ये खुलकर नहीं कर सकते हैं, वहां आयोग की आड़ में एसआईआर के बहाने कर रहे हैं। वहीं टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने कहा कि एसआईआर वोट डिलीट करने का टूल बन चुका है। आयोग किसी व्यक्ति की नागरिकता तय करने की अथॉरिटी नहीं है। चुनाव आयोग कह रहा है कि पांच लाख वोटर डिलीट, छह लाख वोटर डिलीट और इस पर बीजेपी जश्न मना रही है। इससे पहले चर्चा की शुरूआत कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने की। उन्होंने कहा कि देश के 12 राज्यों में किया जा रहा एसआईआर गैरकानूनी है। संविधान में पूरे राज्य में एक साथ एसआईआर को लेकर कोई कानून नहीं है, इस तत्काल रोका जाएं। इसके साथ ही कांग्रेस सांसद तिवारी ने कहा कि देश में चुनावों से पहले डायरेक्ट केस ट्रांसफर करने पर रोक लगनी चाहिए, चुनाव ईवीएम की जगह बैलट पैपर से होना चाहिए। साथ ही चुनाव आयुक्त के चयन करने वाली कमेटी में राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष और चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया को शामिल करना चाहिए। संसद के शीतकालीन सत्र की शुरूआत से ही विपक्ष एसआईआर और वोट चोरी पर चर्चा की मांग कर रहा है। सत्र के पहले और दूसरे दिन विपक्ष ने चर्चा कराने को लेकर हंगामा किया था। इसके बाद लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने 2 दिसंबर को सरकार और विपक्ष के नेताओं को मुलाकात के लिए बुलाया था। जहां सरकार और विपक्ष ने 9 दिसंबर को लोकसभा में 10 घंटे चर्चा को लेकर सहमति जाहिर की थी। आशीष दुबे / 09 दिसंबर 2025