ठेले, टेबिल, बोर्ड, बेंच, टेडीबियर आदि किए जप्त भोपाल(ईएमएस)। नगर निगम द्वारा शहर के विभिन्न क्षेत्रों में अतिक्रमणों एवं अवैध निर्माणों को हटाने की कार्यवाही निरंतर जारी है। इसी तारतम्य में निगम के अतिक्रमण निरोधक दस्ते के दलों ने सीएम हेल्प लाईन, कॉल सेंटर व अन्य माध्यमों से प्राप्त शिकायतों के निराकरण तथा निगम की नियमित कार्यवाही के तहत शहर के विभिन्न क्षेत्रों में सड़कों, फुटपाथों आदि पर अतिक्रमण कर लगाई गई सब्जी, टेडीवियर व अन्य प्रकार के सामान की दुकानें, ठेले, गुमठी, पान पार्लर, काउंटर, बोर्ड आदि को हटाया तथा ठेले, टेबिल, बोर्ड, फ्रेम, स्टूल, मुर्गे का पिंजरा, टेडीबियर आदि जप्त किए। निगम आयुक्त श्रीमती संस्कृति जैन के निर्देश पर निगम के अतिक्रमण निरोधक दस्ते के दलों ने मंगलवार को कोलार डी मार्ट, खाटू श्याम मंदिर, आलोक धाम, सौम्या कालोनी, दानिश चैराहा, जवाहर चैक, सरस्वती नगर, लिंक रोड नंबर-01, 10 नंबर बस स्टाप, आकृति ईको सिटी, पुरानी सब्जी मण्डी, चैक बाजार, लखेरापुरा, हमीदिया रोड, रेल्वे स्टेशन प्लेटफार्म नंबर-06, रेल्वे स्टेशन प्लेटफार्म नंबर-01, अशोका गार्डन, परिहार चैराहा, मण्डी, जे.के. रोड, रायसेन रोड, अप्सरा टाकीज, बैरागढ़ चंचल चैराहा आदि क्षेत्रों में अतिक्रमणों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए अशोका गार्डन क्षेत्र में नाले के ऊपर अवैध रूप से बनाया गया लोहे का जीना, कोलार दानिश चैराहा क्षेत्र से 01 गन्ने की गाड़ी सहित अन्य क्षेत्रों से बड़ी संख्या में ठेले, गुमठी, पान पार्लर, काउंटर व सब्जी, टेडीबियर की दुकानें व दुकानों के बाहर रखा सामान हटवाया। निगम अमले ने उक्त कार्यवाही के दौरान 09 ठेले, 01 कुर्सी, 04 टेबिल, 03 बेंच, 01 स्टूल, 09 स्टेण्ड बोर्ड, बोर्ड फ्रेम, 03 बोरे टेडीबियर, 01 मुर्गे का पिंजरा आदि जप्त किए। हरि प्रसाद पाल / 09 दिसम्बर, 2025