राज्य
11-Dec-2025
...


कोरबा (ईएमएस) कोरबा शहर में सड़क किनारे ठेले-गुमटी लगाने के बाद मकान तैयार कर अतिक्रमण किया जा रहा हैं। नई सड़क या फोरलेन बनने के बाद दोनों छोर पर अतिक्रमण होने लगते हैं। जानकारी के अनुसार सीएसईबी चौक से दर्री डैम तक फोरलेन के किनारे भी तेजी से अतिक्रमण हुआ है। क्षेत्र में सड़क के एक ओर बिजली कंपनी की जमीन है। कंपनी ने अतिक्रमण रोकने फोरलेन किनारे फेंसिंग की। परंतु लोगों ने इसे तोड़कर अतिक्रमण करना शुरू कर दिया। बिजली कंपनी ने पोल से घेराबंदी की, तो लोगों ने ठेले-गुमटी लगाने के साथ ही मकान बनाना शुरू कर दिया। अब बिजली कंपनी अपनी जमीन बचाने फोरलेन किनारे दीवार खड़ी कर रही है। सीएसईबी चौक से मानस नगर पानी टंकी तक दीवार खड़ी कर ली गई है। अब आगे खाली जगहों पर भी दीवार खड़ी की जाएगी। 11 दिसंबर / मित्तल