राज्य
11-Dec-2025


* 8 हजार से ज्यादा अभ्यर्थी लेंगे हिस्सा कोरबा (ईएमएस) शिक्षा विभाग की ओर से जारी अकादमिक कैलेंडर के अनुसार महाविद्यालयो में शैक्षणिक गतिविधियां पिछड़ी हुई हैं। इसका कारण प्रवेश प्रक्रिया का लंबा चलना बताया जा रहा हैं।जिसके कारण जो सेमेस्टर परीक्षा 15 दिन पहले शुरू हो जानी थी, वह अब 12 दिसंबर से शुरू होने वाली है। इसका असर आगामी दिनों में होने वाली द्वितीय व चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षाओं पर भी पड़ेगा। परीक्षा में जिले के 24 शासकीय व अशासकीय महाविद्यालयो के छात्र शामिल होंगे। अटल बिहारी वाजपेयी यूनिवर्सिटी बिलासपुर से संबद्ध कोरबा सहित अन्य जिलों के महाविद्यालयो में स्नातक प्रथम व तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा के लिए समय सारणी का प्रकाशन 1 दिसंबर को किया गया है। परीक्षा में महाविद्यालयो में नियमित छात्र के रूप में प्रवेश लेने वाले छात्रों के साथ ही स्वाध्यायी व एटीकेटी के परीक्षार्थी भाग ले सकेंगे। जिले के सभी महाविद्यालय से परीक्षा में 8 हजार से अधिक परीक्षार्थी शामिल होंगे। लीड गवर्नमेंट पीजी कॉलेज को समन्वयक केन्द्र बनाया गया है। नकल प्रकरण न बने, इसकी मानिटरिंग उड़नदस्ता टीम करेगी। सेमेस्टर परीक्षा के लिए केन्द्रों का निर्धारण कर दिया गया है। 11 दिसंबर / मित्तल