राज्य
09-Dec-2025
...


निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी ने उमंग इंटरनेशनल ट्राफी 2025 के प्रतिभागी दिव्यांग खिलाड़ियों से प्राप्त किया परिचय, उत्साहवर्धन भी किया भोपाल(ईएमएस)। निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी ने कहा है कि दिव्यांगजन हेतु खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन ना सिर्फ खेल भावना को बढ़ावा देता है बल्कि समाज में सकारात्मक परिवर्तन के संकेत के साथ ही दिव्यांगजन के आत्मविश्वास को नई ऊंचाईयों तक पहुंचाता है। श्री सूर्यवंशी ने यह विचार उमंग इंटरनेशनल ट्राफी 2025 के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुए व्यक्त किए। श्री सूर्यवंशी ने इस अवसर पर दिव्यांग खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन भी किया। निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी ने मंगलवार को उमंग गौरवदीप वेलफेयर सोसायटी द्वारा आयोजित उमंग इंटरनेशनल ट्राफी 2025 के कार्यक्रम में सम्मिलित होकर दिव्यांग खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और उनका उत्साहवर्धन भी किया। श्री सूर्यवंशी ने दिव्यांगजन हेतु आयोजित प्रतियोगिता को प्रेरणादायी पहल निरूपित करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन दिव्यांग खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा के प्रदर्शन का अवसर प्रदान करते हैं साथ ही उन्हें बेहतर से बेहतर प्रदर्शन हेतु प्रोत्साहित भी करते हैं। श्री सूर्यवंशी ने दिव्यांगजन को अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन की शुभकामनाएं दीं साथ ही आयोजकों को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित कीं। हरि प्रसाद पाल / 09 दिसम्बर, 2025