राज्य
09-Dec-2025


कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने युवा शक्ति से पहाड़ी उत्पाद का ब्रांड बनाने का किया अनुरोध देहरादून (ईएमएस)। स्मृति विकास संस्थान के तत्वावधान में परेड ग्राउंड में आयोजित की जा रही सात दिवसीय स्वदेशी महोत्सव एवं उत्तराखण्ड विकास प्रदर्शनी के दूसरे दिन उद्यमिता विद्यार्थी सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने युवा शक्ति से पहाड़ी उत्पाद का ब्रांड बनाने का अनुरोध किया। मंत्री ने कहा कि सभी युवा शक्ति गांव में जैविक खेती भी कीजिए। उनहोंने कहा कि कहा कि विद्यार्थी पढ़ाई के साथ-साथ स्वदेशी अभियान में भी आगे बढ़े। उन्होंने बताया कि खुद स्वदेशी महोत्सव में स्टाल्स का निरीक्षण किया, जहां देख कर अच्छा लगा कि लोग यहां आकर बेहद खुश है। डाॅ. रावत ने कहा है कि हर साल यहां स्टाल्स लगाते है। यह प्रदर्शनी 14 दिसंबर तक चलेगी। दूसरे दिन वोकल फॉर लोकल को बढ़ावा देने के उद्देश्य से लगाए गए स्वदेशी और पहाड़ी उत्पादों के स्टॉल आकर्षण का केंद्र बने रहे। महोत्सव में सरकार के विकास कार्यों के स्टॉल, लघु उद्यमियों के स्वदेशी उत्पाद, पहाड़ी उत्पादों के स्टॉल तथा राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं से जुड़े स्टॉल लगाए गए हैं। इस दौरान इसके साथ ही स्थानीय कलाकारों को भी मंच प्रदान किया गया है। प्रदर्शनी के दूसरे दिन नंदा देवी राजजात यात्रा ने सबको भावुक कर दिया। वहीं शाम को तर्क दा बैंड ने अपने सूफी गीतों से सांस्कृतिक संध्या से समा बांध दिया। स्मृति विकास संस्थान के सचिव आधार वर्मा ने बताया कि यह महोत्सव उत्तराखण्ड की रजत जयंती वर्ष के अवसर पर राज्य की संस्कृति, पर्यटन, स्वदेशी उद्यमिता, ग्रामीण विकास और महिला सशक्तिकरण को एक मंच पर लाने का प्रयास है। शैलेन्द्र नेगी/ईएमएस/09 दिसंबर 2025