राज्य
09-Dec-2025
...


मुंबई, (ईएमएस)।‎ राज्य चुनाव आयोग ने मंगलवार को मतदाता सूची से जुड़ा एक बदला हुआ शेड्यूल घोषित किया है, जिसके मुताबिक मुंबई महानगरपालिका के आम चुनावों के लिए प्रभाग-वार अंतिम मतदाता सूची को सर्टिफाई और प्रकाशित करने की डेडलाइन पांच दिन बढ़ाकर सोमवार यानी 15 दिसंबर कर दी गई है। राज्य की 29 महानगरपालिकाओं के आम चुनावों के लिए मतदाता सूची का शेड्यूल राज्य चुनाव आयोग ने 14 अक्टूबर और 26 नवंबर को घोषित किया था। अब इसे पांच दिन और बढ़ा दिया गया है। महानगरपालिका की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, ड्राफ्ट वोटर लिस्ट पर दर्ज आपत्तियों पर फैसला करने के बाद प्रभाग-वार अंतिम मतदाता सूची को सर्टिफाई और प्रकाशित करने की डेडलाइन 10 दिसंबर, 2025 थी। अब बदले हुए शेड्यूल के मुताबिक, अंतिम मतदाता सूची को सर्टिफाई और प्रकाशित करने की डेडलाइन 15 दिसंबर, 2025 तक बढ़ा दी गई है। यानी 5 दिन की मोहलत दी गई है। मनपा प्रशासन ने कहा कि मतदान केंद्र के लोकेशन की लिस्ट पब्लिश करने की पहले तय तारीख 15 दिसंबर, 2025 थी। बदले हुए शेड्यूल के मुताबिक, पोलिंग स्टेशन लोकेशन की लिस्ट पब्लिश करने की तय तारीख 20 दिसंबर, 2025 है। साथ ही, पोलिंग स्टेशन के हिसाब से वोटर लिस्ट पब्लिश करने की पहले तय तारीख 22 दिसंबर, 2025 थी। मनपा प्रशासन ने कहा है कि पोलिंग स्टेशन के हिसाब से वोटर लिस्ट पब्लिश करने की बदली हुई तारीख 27 दिसंबर, 2025 तय की गई है। स्वेता/संतोष झा- ०९ दिसंबर/२०२५/ईएमएस