रायगढ़(ईएमएस)। जिंदलपावरलिमिटेड (JPL) की कोल ब्लॉक उत्खनन परियोजना को लेकर तमनार ब्लॉक के ग्राम दौराभांत में आयोजित जनसुनवाई के दौरान बड़ा विवाद खड़ा हो गया। जनसुनवाई के विरोध के बीच मंच से कथित तौर पर एक व्यक्ति द्वारा मुख्यमंत्री, वित्त मंत्री और जिला प्रशासन के अधिकारियों के खिलाफ अपशब्द बोले जाने का मामला सामने आया है, जिसके बाद कार्यक्रम स्थल पर तनावपूर्ण स्थिति बन गई। घटना के बाद जिले के कई भाजपा नेताओं ने कड़ी आपत्ति जताई है। नेताओं का कहना है कि लोकतांत्रिक मंच पर इस तरह की अभद्र भाषा अस्वीकार्य है और संबंधित व्यक्ति के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए। वहीं दूसरी ओर ग्रामीणों का कहना है कि वे पिछले दो महीनों से कोल ब्लॉक परियोजना के विरोध में आंदोलन कर रहे हैं। 13 से अधिक गांवों के लोग परियोजना के पर्यावरणीय और सामाजिक प्रभावों को लेकर गंभीर चिंता जता रहे हैं। जनसुनवाई के दौरान ग्रामीणों ने परियोजना को पूरी तरह निरस्त करने की मांग दोहराई। मामले को लेकर जिला प्रशासन ने घटना की जांच कराने की बात कही है। वहीं आंदोलनरत ग्रामीणों ने आगे भी शांतिपूर्ण तरीके से विरोध जारी रखने की बात दोहराई है। सत्यप्रकाश(ईएमएस)10 दिसम्बर 2025