क्षेत्रीय
दुर्ग(ईएमएस)। मोहन थाना क्षेत्र के सिंधी नगर स्थित तीसरी मंजिल के जिम में सुबह अचानक आग लग गई। आग के कारण फिटनेस सेंटर में रखे कई जिम उपकरण और अन्य सामान जलकर खाक हो गए। स्थानीय लोगों ने आग की सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी। जिला अग्निशमन विभाग की दो गाड़ियों की टीम मौके पर पहुंची और तीसरी मंजिल पर लगी आग पर कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया। जिला अग्निशमन अधिकारी नागेंद्र सिंह ने बताया कि घटनास्थल पर पहुंचकर टीम ने अंदर घुसकर आग बुझाई। आग से जिम में रखे लाखों रुपए मूल्य के सामान नष्ट हो गए हैं। फिलहाल, आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है। सत्यप्रकाश(ईएमएस)10 दिसम्बर 2025