क्षेत्रीय
10-Dec-2025


कबीरधाम(ईएमएस)। जिले के रेंगाखार जंगल क्षेत्र (एमपी–सीजी बॉर्डर) से एक बड़ा मामला सामने आया है, जिसमें नायब तहसीलदार पर धान तस्करी में शामिल होने के आरोप लगे हैं। ग्रामीणों ने धान परिवहन के दौरान दो वाहन सहित नायब तहसीलदार को पकड़ लिया और इस दौरान उनके बीच विवाद भी हुआ। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। वीडियो वायरल होने के बाद जिला प्रशासन ने मंगलवार देर रात 11.45 बजे प्रेस रिलीज जारी किया। इसमें बताया गया कि रात्रि गश्ती के दौरान तहसील की टीम और स्थानीय लोगों के बीच भ्रम की स्थिति उत्पन्न होने के कारण मौके पर उचित कार्रवाई नहीं हो पाई। एसडीएम बोड़ला ने बताया कि मौके पर पहुंचे दोनों वाहनों पर कार्रवाई की गई और इन्हें झलमला थाना के सुपुर्द कर दिया गया। जांच में पाया गया कि एक वाहन में धान और दूसरे में कोदो था। मंडी सचिव ने आगे की वैधानिक कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी है। सत्यप्रकाश(ईएमएस)10 दिसम्बर 2025