क्षेत्रीय
10-Dec-2025
...


गुना (ईएमएस) | गुना लोकसभा क्षेत्र के पूर्व सांसद और भाजपा नेता डॉ. केपी यादव बुधवार सुबह हेड पोस्ट ऑफिस स्थित पासपोर्ट सेवा केंद्र पर पहुंचे। यह दौरा स्थानीय राजनीति में एक बार फिर चर्चा का विषय बन गया, क्योंकि यह वही केंद्र है जिसके निर्माण और उद्घाटन को लेकर पिछले साल श्रेय की राजनीति गरमाई थी और काफी विवाद हुआ था। डॉ. यादव यहां अपनी पत्नी के पासपोर्ट से संबंधित औपचारिक प्रक्रियाएं पूरी कराने आए थे। मीडिया से बातचीत करते हुए, डॉ. यादव ने कहा, मैं गुना का व्यक्ति हूं। मेरा प्रयास था कि मेरे गुना में भी वो सभी सुख-सुविधाएं उपलब्ध हों जो बड़े महानगरों में होती हैं। सांसद के रूप में मैंने अपना कर्तव्य निभाया, ताकि क्षेत्र के लोगों को बेहतर सुविधा मिल सके। संगठन से नाराजगी की खबरों का खंडन पिछले कुछ समय से डॉ. यादव के पार्टी से नाराज होने की खबरें चल रही थीं। जब उनसे इस बारे में पूछा गया, तो उन्होंने इन अटकलों को सिरे से खारिज कर दिया। उन्होंने दृढ़ता से कहा, ऐसा किसने कह दिया? मेरा एक भी वाक्य आप बता दें कि कभी मुझे नाराजगी रही हो। मैं भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता हूं और जो भी जिम्मेदारी मुझे दी जाती है, उसका निर्वहन पूरी मेहनत और लगन से करता हूं। बिहार चुनाव में जीत का श्रेय पार्टी द्वारा बिहार चुनाव में दी गई जिम्मेदारी पर डॉ. यादव ने संतोष व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि उन्हें समस्तीपुर लोकसभा क्षेत्र की ज़िम्मेदारी दी गई थी, जिसमें छह विधानसभा सीटें थीं। उन्होंने खुशी जाहिर की कि शीर्ष नेतृत्व के भरोसे पर वह खरे उतरे और सभी छह विधानसभाओं में एनडीए को बड़े अंतर से जीत मिली। उन्होंने कहा कि पूरे बिहार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनी है। दिल्ली दौरे का उल्लेख करते हुए, डॉ. यादव ने यह भी बताया कि वह अभी भी रेल मंत्री और नितिन गडकरी जैसे वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात करने जा रहे हैं, ताकि क्षेत्र में रुके हुए विकास कार्यों और कुछ नई सुविधाओं, जैसे ट्रेनों के स्टॉपेज, को पूरा कराया जा सके। उन्होंने कहा कि भाजपा के नेतृत्व में सरकार हर जगह वो सुविधाएं उपलब्ध करा रही है, जो बड़े महानगरों में होती हैं। उन्होंने बताया कि अशोकनगर को राष्ट्रीय राजमार्ग से जोडऩे के अलावा ललितपुर-बारां हाईवे पर चर्र्चा की जाएगी। वहीं गुना शहर के रिंग रोड पर भी चर्चा होगी। विवादास्पद केंद्र पर उपस्थिति उल्लेखनीय है कि इस पासपोर्ट सेवा केंद्र का उद्घाटन इसी वर्ष जनवरी में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने किया था। हालांकि, इससे पहले, तत्कालीन सांसद डॉ. केपी यादव ने फरवरी 2024 में अपने कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचकर सांकेतिक रूप से इसका लोकार्पण कर दिया था। उस समय उन पर चोरी-छिपे उद्घाटन करने का आरोप लगा था, जिसके कारण काफी सियासी घमासान मचा था।- सीताराम नाटानी