रायपुर(ईएमएस)। जिले के सिलतरा औद्योगिक क्षेत्र स्थित अरविंद गद्दा फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। आग की भयावहता से इलाके में हड़कंप मच गया। आग की चपेट में आने से फैक्ट्री में रखा कच्चा माल, फोम और मशीनें पूरी तरह जलकर राख हो गईं। घटना की सूचना मिलते ही करीब छह दमकल वाहन मौके पर पहुंचे और घंटों की मशक्कत के बाद बुधवार सुबह तक आग पर काबू पाया गया। दमकल कर्मी देर रात से सुबह तक राहत और बचाव कार्य में जुटे रहे। यह घटना धरसीवा विकासखंड के औद्योगिक क्षेत्र सिलतरा में स्थित अरविंद इंडस्ट्रीज नामक गद्दा निर्माण इकाई में हुई। फैक्ट्री मालिक अरविंद अग्रवाल ने बताया कि आग में मशीनें, तैयार गद्दे और कच्चा माल पूरी तरह नष्ट हो गया है। प्रारंभिक अनुमान के अनुसार इस हादसे में करोड़ों रुपये की आर्थिक क्षति हुई है, जबकि नुकसान का अंतिम आकलन अभी जारी है। घटना के बाद फैक्ट्री की सुरक्षा व्यवस्था और अग्नि सुरक्षा इंतजामों को लेकर भी सवाल खड़े हो गए हैं। प्रशासन द्वारा आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। सत्यप्रकाश(ईएमएस)10 दिसम्बर 2025