- वास्तविक किसानों से इसी खरीफ सीजन के धान खरीदने दिए निर्देश - अवैध धान को रोकने में किसानों से मांगा सहयोग कोरबा (ईएमएस) कोरबा जिला कलेक्टर अजीत वसंत ने कोरबा विकासखंड अंतर्गत ग्राम कनकी के धान उपार्जन केंद्र का औचक निरीक्षण कर किसानों से संवाद किया। कलेक्टर श्री वसंत ने उपार्जन केंद्र के नोडल अधिकारी एवं प्रबंधक को निर्देशित किया कि खरीफ सीजन के धान केवल वास्तविक और पंजीकृत किसानों से ही खरीदे जाएँ। कलेक्टर श्री वसंत ने निरीक्षण के दौरान उपार्जन केंद्र की समग्र व्यवस्था का अवलोकन करते हुए निर्देश दिए कि धान का भंडारण एवं स्टैकिंग सुरक्षित, सुव्यवस्थित और नियमों के अनुरूप किया जाए, ताकि गुणवत्ता में किसी प्रकार की कमी न आए। साथ ही बारदाने की संख्या का पंजी में शत-प्रतिशत सही एंट्री सुनिश्चित करने और बारदानों में स्टेंसिल लगाने के निर्देश भी दिए गए। उन्होंने उपार्जन केंद्र में लगे कैमरों को सदैव क्रियाशील रखने और आवक एप्लीकेशन में प्रत्येक किसान की जानकारी पूरी तरह दर्ज करने के निर्देश दिए, जिससे खरीदी की प्रक्रिया में पारदर्शिता बनी रहे। कलेक्टर ने किसानों से चर्चा करते हुए अवैध धान को बेचने से रोकने सहयोग मांगा। उन्होंने कहा कि यदि कहीं अवैध धान खपाने की जानकारी मिले तो प्रशासन को अवश्य सूचित करें। उक्त निरीक्षण के दौरान अपर कलेक्टर देवेंद्र पटेल, खाद्य एवं कृषि विभाग के अधिकारी उपस्थित थे। 10 दिसंबर / मित्तल