क्षेत्रीय
10-Dec-2025
...


- दो महीने पहले ही बीना से भोपाल आया था पढ़ाई करने - प्रेम-प्रसंग के बिंदु पर भी जॉच कर रही पुलिस, मोबाइल किया जप्त भोपाल(ईएमएस)। शहर के अशोका गार्डन थाना इलाके में किराए के कमरे में रहकर एमबीए की पढ़ाई कर रहे छात्र ने मंगलवार रात को अपने कमरे में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। सूचना मिलने पहुंची पुलिस को घटनास्थल की तलाशी के दौरान फिलहाल कोई सुसाइड नोट या अन्य ऐसा सुराग नहीं मिला है, जिससे आत्महत्या के कारणो का खुलासा नहीं हो सका है। पुलिस ने जॉच के लिये मृतक का मोबाइल फोन जब्त किया है। * दो महीने पहले ही आया था बीना से भोपाल मिली जानकारी के अनुसार 24 वर्षीय सौरभ सोनी पिता गोकुल सोनी मूल रूप से बीना का रहने वाला था। दो महीने से वह अशोका गार्डन में किराए का कमरा लेकर रहते हुए एक निजी कॉलेज से एमबीए की पढ़ाई कर रहा था। के पिता गांव में खेती-किसानी करते हैं। उसका बड़ा भाई रवि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा है। परिवार वालो का कहना है, कि मंगलवार शाम को सौरभ ने फोन पर मां से आखिरी बार बात की थी। उस समय सौरभ ने सामान्य बातचीत की थी, और इससे पहले भी उसने कभी किसी परेशानी का जिक्र नहीं किया था। बाद में उसके खुदकुशी किये जाने की सूचना मिली जिसके बाद वह फौरन ही भोपाल आ गये। मामला कायम कर पुलिस ने मंगलवार को पीएम के बाद शव परिजनो को सौंप दिया है। परिवार वाले शव का अंतिम संस्कार करने के लिये उसे गांव लेकर रवाना हो गए। * रिश्तेदार की शादी में शामिल होकर 8 दिन पहले ही आया था भोपाल परिवार वालो ने पुलिस को बताया की सौरभ आठ दिन पहले ही गांव से वापस भोपाल लौटा था। गॉव में एक करीबी रिश्तेदार की शादी में शामिल होने गया था। और गांव में रहने के दौरान भी सौरभ ने किसी तरह की कोई परेशानी नहीं बताई थी। शुरुआती जॉच के आधार पर पुलिस ने प्रेम प्रसंग की आशंका के चलते आत्महत्या की आशंका से इंकार नहीं किया है। अधिकारियो का कहना है, कि आगे की जॉच में मृतक छात्र के परिवार वालो के डिटेल बयान दर्ज करने के साथ ही फोन की कॉल डिटेल के आधार पर उसके करीबी दोस्तो से भी पूछताछ की जायेगी। छानबीन पूरी होने के बाद ही सही कारणो का खुलासा हो सकेगा, जिसके आधार पर आगे की जॉच की दिशा तय की जायेगी। जुनेद / 10 दिसंबर